- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गेहूं उपार्जन केन्द्रों में की...
गेहूं उपार्जन केन्द्रों में की जाएगी गेहूं सफाई की व्यवस्था
By - Bhaskar Hindi |16 March 2022 9:52 AM IST
पन्ना गेहूं उपार्जन केन्द्रों में की जाएगी गेहूं सफाई की व्यवस्था
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने जिले के गेहूं उपार्जन केन्द्रों में वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित होने वाले गेहूं की सफाई व्यवस्था के लिए मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उपार्जन केन्द्रों में मशीन स्थापित करने के लिए जिले के पांच सेक्टर विकासखण्डवार निर्धारित किए गए हैं। विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले प्रत्येक सेक्टर के लिए ई-टेण्डर की कार्यवाही की जा रही है। ई-टेण्डर में प्रत्येक सेक्टर के लिए 20 हजार रूपये अमानत राशि के रूप में जमा करानी होगी। इन टेण्डर का परीक्षण गठित समिति द्वारा न्यूनतम दर 20 रूपये प्रति क्ंिवटल से अधिक न होने वाले टेण्डरदाता को कार्य दिया जाएगा।
Created On :   16 March 2022 3:22 PM IST
Tags
Next Story