गेहूं उपार्जन अब 31 मई तक

Wheat procurement now till 31 May
गेहूं उपार्जन अब 31 मई तक
पन्ना गेहूं उपार्जन अब 31 मई तक

डिजिटल डेस्क,पन्ना।

It was informed by Collector Sanjay Kumar Mishra that in the Rabi marketing year 2022-23, wheat procurement on support price was organized in two phases across the state. So far, wheat procurement on support price has been reviewed at the state level.। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 14 मई तक ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत 19 लाख 81 हजार 506 किसानों में 5 लाख 36 हजार 179 किसानों द्वारा 41 लाख 57 हजार 986 मेट्रिक टन गेहूं का विक्रय किया गया। इस गेहूं में 95 प्रतिशत का परिवहन 96 प्रतिशत तक स्वीकृति पत्र एवं 94 प्रतिशत मात्र को डब्ल्यूएचआर जारी किए गए हैं। प्रदेश के भोपाल नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 16 मई तक उपार्जन की अवधि निर्धारित की गई थी। मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले किसानों, उपार्जन मात्रा एवं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गेहूं से शेष रहे किसानों को अपनी उपज विक्रय करने का पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराया जाए। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश में गेहूं की उपार्जन अवधि 31 मई 2022 तक बढा दी गई है। जिन किसानों द्वारा अभी तक अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय नहीं किया है उनको गेहूं विक्रय के लिए स्टॉल बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह किसाना स्टॉल बुक कर अपनी उपज समर्थन मूल्य पर 31 मई 2022 तक विक्रय कर सकेंगे।

Created On :   16 May 2022 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story