जब एक्टर संजय दत्त पहुंचे पालकमंत्री के घर

When actor Sanjay Dutt reached the foster ministers house
जब एक्टर संजय दत्त पहुंचे पालकमंत्री के घर
जब एक्टर संजय दत्त पहुंचे पालकमंत्री के घर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अभिनेता संजय दत्त शनिवार को पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत के घर पहुंचे। वहां उन्होंने कुछ समय रहकर पारिवारिक चर्चा की। पालकमंत्री के पुत्र कुणाल का विवाह 21 फरवरी 2021 को हुआ। स्वागत समारोह में संजय दत्त आमंत्रित थे, लेकिन कोविड की स्थिति को देखते हुए उस समय वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। लिहाजा संजय दत्त ने राऊत परिवार के घर पहुंचकर कुणाल व आकांक्षा को वैवाहिक जीवन की शुभकानाएं दी। इस दौरान संजय दुबे भी उपस्थित थे। संजय दत्त शाम 6 बजे शहर में पहुंचे थे। पालकमंत्री के घर भेंट देने के बाद केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के वर्धा मार्ग स्थिति आवास पर भोजन करने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गए।

Created On :   6 Jun 2021 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story