डेंगू के मामले बढ़े तो लार्वा नष्ट करने निकली टीम, फटकार के बाद हरकत में आए अफसर

When dengue cases increased, the team went out to destroy the larvae, the officers came into action
डेंगू के मामले बढ़े तो लार्वा नष्ट करने निकली टीम, फटकार के बाद हरकत में आए अफसर
मोबाइल टीम ने किया मौके पर निरीक्षण, लार्वा नष्ट कराया डेंगू के मामले बढ़े तो लार्वा नष्ट करने निकली टीम, फटकार के बाद हरकत में आए अफसर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । डेंगू बुखार बस्तियों में सैकड़ों लोगों के लिए जान का दुश्मन साबित हो रहा है। इस बुखार से इस समय  सैकड़ों परिवार परेशान हैं। बीमारों का मूल आँकड़ा न तलाश पाने और लार्वा विनष्टीकरण अभियान में कोताही बरतने को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को पिछले दिनों फटकार लगाई। इस फटकार और नाराजगी के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला अब कुछ हरकत में आया है। स्वास्थ्य  विभाग की टीम ने अधिकारियों के साथ शहर की अलग-अलग बस्तियों में पहुँचकर लार्वा जमा होने पर लोगों को समझाइश दी और दवा का छिड़काव कर मच्छर जहाँ पनप सकते हैं वहाँ पर सफाई अभियान भी चलाया। गौरतलब है कि शहर में कोरोना वायरल बुखार कुछ थमने के बाद डेंगू बुखार बस्तियों में कहर बरपा रहा है। इस बुखार के अब तक 110 मामले अधिकृत रूप से सामने आए हैं जबकि किट जाँच में इस बुखार के सैकड़ों पीडि़त हॉस्पिटलों में इलाज करा रहे हैं। बीते दो माह में इस बुखार ने लोगों की सेहत के लिहाज से अच्छी खासी मुसीबत खड़ी कर दी है। मोबाइल टीम ने डेंगू से ज्यादा प्रभावित बजरंग नगर, बड़ा पत्थर, सर्रा पीपर, पुरानी बस्ती झंडा चौक, नाई बस्ती यूपीएचसी बड़ा पत्थर क्षेत्र, सिंधी कैंप राधाकृष्ण वार्ड में फॉगिंग मशीन चलवाई और जहाँ पर लार्वा घरों में पनप रहा था वहाँ दवा का छिड़काव किया। इस अवसर पर मलेरिया अधिकारी डॉ. राकेश पहारिया, डॉ. ब्रजेश पटेल आदि के अलावा नगर निगम की टीम के सदस्य मौजूद रहे। 

Created On :   25 Aug 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story