ड्राइवर को अचानक पड़ा दौरा तो महिला बस चला उसे ले गई अस्पताल, कराया भर्ती

When the driver had a sudden attack, woman took bus to the hospital
ड्राइवर को अचानक पड़ा दौरा तो महिला बस चला उसे ले गई अस्पताल, कराया भर्ती
सोशल मीडिया पर हो रही वाह-वाह ड्राइवर को अचानक पड़ा दौरा तो महिला बस चला उसे ले गई अस्पताल, कराया भर्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सड़क पर दौड़ रही बस में 22 महिलाएं सवार थी। इसी दौरान बल चालक को अचानक दौरा पड़ा। बस चालक को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए बस में सवाल 42 वर्षीय महिला ने बस का स्टेयरिंग संभाला और 10 किलोमीटर तक बस चला कर ड्राईवर को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी। एक पुलसि अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना सात जनवरी को हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो रहा है। महिला योगिता साटव अन्य महिलाओं और बच्चों के साथ पुणे के निकट शिरूर में एक कृषि पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने के बाद निजी बस से लौट रही थीं। तभी बस चालक को मिर्गी का दौरा पड़ने लगा और उसने एक सुनसान सड़क पर गाड़ी रोक दी।

बसमें मौजूद बच्चों और महिलाओं को घबराया हुआ देख साटव ने बस का संचालन अपने हाथों में ले लिया और करीब 10 किलोमीटर तक बस चलाकर ड्राइवर को एक अस्पताल में भर्ती कराया। साटवने कहा कि मुझे कार चलाना आता है, इस लिए ड्राईवर की खराब हालत को देखते हुए मैंने बस चलाने का फैसला किया। पहला महत्वपूर्ण काम बस चालक को इलाज उपलब्ध कराने का था, इसलिए मैं उसे लेकर पास के एक अस्पताल गई, जहां उसे भर्ती कराया गया। महिला ने इसके बाद बस के अन्य यात्रियों को भी उनके घर छोड़ा। संकट के समय बिना घबराये हुए सूझबूझ से काम लेने के लिए लोग साटव की काफी सराहना कर रहे हैं।

Created On :   16 Jan 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story