- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- ट्रांसफार्मर बदला तो भड़के ग्रामीण,...
ट्रांसफार्मर बदला तो भड़के ग्रामीण, किया हंगामा
डिजिटल डेस्क , घंसौर ।समीपी ग्राम केदारपुर में बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने पर ग्रामीण भड़क गए। मंगलवार को बड़ी संख्या किसान और ग्रामीण एकत्रित होकर विद्युत वितरण केंद्र पहुंच गए। लोगों ने जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों पर मनमानी के आरोप लगाए। दरअसल, गांव में पांच केवीए का ट्रासंफार्मर लगा था। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कम क्षमता वाला तीन केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया। जैसे ही यह जानकारी लोगों को पता लगा तो वे नाराज हो गए और बिजली दफ्तर पहुंच गए।
कैसे मिलेगी पर्याप्त बिजली
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से कम वोल्टेज मिलेगा। वहीं किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलेगी। इस ट्रांसफार्मर से काफी नुकसान है। जबकि टांसफार्मर भी पुराना और खराब लगा दिया गया जो कि अधिक दिन तक नहीं टिकने वाला है। ग्रामीणों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   16 Feb 2022 1:47 PM IST