- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जानिए - महाराष्ट्र के जलाशयों में...
जानिए - महाराष्ट्र के जलाशयों में कितना है पानी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मानसून के आगमन के लगभग तीन महीने होने के बावजूद जलाशयों में भरपूर जलभंडारण नहीं हो पाया है। प्रदेश के 3267 जलाशयों में पिछले साल की तुलना में फिलहाल 16.01 प्रतिशत कम पानी है। राज्य में सबसे कम 41.25 प्रतिशत पानी औरंगाबाद विभाग के जलाशयों में है। अगस्त महीने में लगातार भरपूर वर्षा नहीं होने के कारण कई जलाशयों में पानी फिर से कम हो गया है। रविवार को राज्य के छोटे, मध्यम और बड़े मिलाकर 3267 जलाशयों में 60.54 प्रतिशत पानी की उपलब्ध रही। जबकि पिछले साल इसी दिन 76.55 प्रतिशत जलसंचय था। प्रदेश सरकार के जलसंसाधन विभाग से यह जानकारी मिली है। इसके अनुसार राज्य के जलाशयों में 31892.28 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी है। जिसमें से 24686.73 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी इस्तेमाल करने योग्य है। जलसंसाधन विभाग के मुताबिक नागपुर विभाग के 384 जलाशयों में 40.05 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। जबकि पिछले साल नागपुर विभाग में इसी दिन 77.68 प्रतिशत जलभंडारण था। अमरावती विभाग के 446 जलाशयों में बीते साल के 72.27 प्रतिशत पानी की तुलना में 59.3 प्रतिशत जलसचंय है। औरंगाबाद विभाग के 964 जलाशयों में 41.25 प्रतिशत पानी है। जबकि बीते साल इसी दिन 62.42 प्रतिशत पानी का भंडारण था। नाशिक विभाग के 571 जलाशयों में 49.97 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। जबकि बीते साल इस दौरान नाशिक विभाग के जलाशयों में 74.4 प्रतिशत पानी था। पुणे विभाग के 726 जलाशयों में 72.98 प्रतिशत जलसंचय है। जबकि पिछले साल इसी दिन पुणे विभाग के जलाशयों में 83.96 प्रतिशत पानी उपलब्ध था। कोंकण विभाग के 176 जलाशयों में 81.71 प्रतिशत पानी है। जबकि पिछले साल इसी दिन 81.31 प्रतिशत पानी है।
किसी जलाशय में कितना प्रतिशत पानी
जलाशय उपलब्ध पानी पिछले साल की स्थिति
गोसीखुर्द 56.68 प्रतिशत 4 8.71 प्रतिशत
बावनथडी 43.76 प्रतिशत 100 प्रतिशत
जायकवाड़ी 41.84 प्रतिशत 86.91 प्रतिशत
मांजरा 23.11 प्रतिशत 2.92 प्रतिशत
नांद 68.45 प्रतिशत 67.05 प्रतिशत
कामठी खैरी 61.85 प्रतिशत 67.05 प्रतिशत
Created On :   29 Aug 2021 6:31 PM IST