- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बेकाबू ठण्ड से कब मिलेगी राहत, दिन...
बेकाबू ठण्ड से कब मिलेगी राहत, दिन में भी जल रहे हैं अलाव
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिला इन दिनों शीतलहर की गिरफ्त में है। पिछले कुछ दिन पूर्व तीन-चार दिन तक जिलेभर में बारिश हुई थी और बारिश तो थम गई कितु इसके बाद शीतलहर और तेज हो गई। दिन में कुछ वक्त के लिए निकलने वाली धूप लोगों को राहत जरूर दे रही है किंतु आसमान में सूर्यदेव की आंख-मिचौली की वजह से ठण्ड का दौर जारी है। पड रही भीषण ठण्ड के चलते जहां सुबह काफी देर तक घना कोहरा छाया रहता है और शाम होने के साथ ही कोहरे की स्थिति लगातार बढती जाती है। ठण्ड से लोगों को दिन के वक्त भी राहत नहीं मिलने से लोग बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। शासकीय कार्यालयों में काम के लिए पहुंचने वाले आमजनों के साथ कर्मचारी भी जल रही आग को देखकर वहां तक पहुंचकर ठण्ड की ठिठुरन को दूर करते देखे जा सकत हैंं। मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार ठण्ड का यह सिलसिला आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगा बर्फीली हवायें मौसम में अधिक ठण्डक पैदा कर रहीं हैं।
Created On :   19 Jan 2022 1:16 PM IST