जहां बनती थी शराब, अब वहां अब बन रहा सैनिटाइजर, तीन किश्तों में भर सकते है एक्साइज ड्यूटी

Where liquor was made, now sanitizer is made there
जहां बनती थी शराब, अब वहां अब बन रहा सैनिटाइजर, तीन किश्तों में भर सकते है एक्साइज ड्यूटी
जहां बनती थी शराब, अब वहां अब बन रहा सैनिटाइजर, तीन किश्तों में भर सकते है एक्साइज ड्यूटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। लॉक डाउन के कारण शराब की दुकानें व शराब उत्पादक कारखाने भी बंद है। कोरोना संक्रमण के कारण हैैंड सैनिटाइजर की मांग जबरदस्त बढ़ गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी करते हुए देशी शराब कारखाना डिस्ट्रीलर को हैंड सैनिटाइजर बनाने की अनुमति दी और इस कारखाने में सैनिटाइजर तैयार हो रहा है। सैनिटाइजर में अल्कोहोल की मात्रा भी होती है। हैंड सैनिटाइजर की मांग बढ़ते ही जा रही है। सैनिपटाइजर उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए स्टेट एक्साइज के आयुक्त कांतीलाल उमाप की सूचना पर डिस्ट्रीलर के संचालक जगन्नाथ सिंह सेठी हैंड सैनिटाइजर बनाकर देने को तैयार हुए। एफडीए व जिला प्रशासन से जरूरी अनुमति लेकर शराब उत्पादक कारखाने के यूनिट में हैंड सैनिटाइजर बनाना शुरू हो गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार हैंड सैनिटाइजर बनाकर उसकी आपूर्ति की जा रही है। वाजिब दाम पर लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के प्रयास जिला प्रशासन की तरफ से किए जा रहे हैं।

 

शराब दुकानदार तीन किश्तों में भर सकते है एक्साइज ड्यूटी

उदर राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी शराब दुकानदारों (लाइसेंसी) को 31 दिसंबर तक एक्साइज ड्यूटी भरने की सुविधा दी है। एक्साइज ड्यूटी 3 किश्तों में भरनी है। स्टेट एक्साइज नागपुर कार्यालय की तरफ से बताया गया कि स्टेट एक्साइज विभाग मुंबई से मिले आदेश के मुताबिक देशी, वाइन शॉप, बीयर शॉपी व बीयर बार के संचालक (लाइसेंसी) तीन किश्तों में साल 2020-21 के लिए एक्साइज ड्यूटी भर सकते है। तीन किश्तों में यह राशि भरी जा सकती है। 25 फीसदी राशि 30 जून तक, 25 फीसदी राशि 30 सितंबर तक और शेष 50 फीसदी राशि 31 दिसंबर 2020 तक भरी जा सकती है। इसके अलावा आवेदन शुल्क का भुगतान 30 अप्रैल के पहले करना होगा। रिन्यूअल (नवीनीकरण) के दस्तावेज 30 जून 2020 तक पेश करने होंगे। कोरोना संक्रमण के कारण कर्फ्यू चल रहा है और बंद के दौरान शराब दुकानों में काम करनेवाले कामगारों को वेतन देना शराब दुकानदार (लाइसेंसी) के लिए जरूरी कर दिया है। 1 अप्रैल से 31 मार्च तक एक्साइज ड्यूटी होती है। साल 2020-21 के लिए एक्साइज ड्यूटी 15 फीसदी बढ़ी है। ग्रामीण के बीयर बार में जहां एक्साइज ड्यूटी करीब 60 हजार थी, जो बढ़कर अब 70 हजार तक हो गई है। इसी तरह शहर में बीयर बार की एक्साइज ड्यूटी करीब 7 लाख थी, जो अब 8 लाख तक हो गई है।  j
 

Created On :   1 April 2020 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story