होम आइसोलेशन में रहकर बजाज दंपति ने कोरोना को हराया : मनोबल बढ़ाकर रखने से हर काम होता है मुमकिन!

While in home isolation, the Bajaj couple defeated Corona: Keeping morale up makes everything possible!
होम आइसोलेशन में रहकर बजाज दंपति ने कोरोना को हराया : मनोबल बढ़ाकर रखने से हर काम होता है मुमकिन!
होम आइसोलेशन में रहकर बजाज दंपति ने कोरोना को हराया : मनोबल बढ़ाकर रखने से हर काम होता है मुमकिन!

डिजिटल डेस्क | होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकीय परामर्श एवं मजबूत इच्छाशक्ति के चलते बजाज दंपति ने कोरोना पर विजय हासिल कर ली है। वे कहते हैं कि मनोबल बढ़ाकर रखने से हर काम मुमकिन हो जाता है। उन्होंने सकरात्मक सोच, अनुशासित दिनचर्या, प्राणायाम और चिकित्सकों द्वारा दिए गए जरूरी दवाओं के साथ कोरोना को मात दी है। 61 वर्षीय श्री ललित बजाज एवं 59 वर्षीय श्रीमती प्रतिभा बजाज का कहना है कि यदि हमारा हौसला मजबूत हो तो कोरोना हमें नहीं हरा सकता।

होम आइसोलेशन में रहकर डाॅक्टर की सलाह का शत प्रतिशत पालन किया जाए, जैसा कि उन्होंने किया है तो निश्चित रूप से कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ हो सकते है। इसके साथ ही शरीर को सकरात्मक उर्जा की भी आवश्यकता रहती है। उन्होंने बताया कि होम आइसेालेशन के दौरान डाॅक्टर प्रतिदिन उन्हें फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी लेते थे। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में सावधानी भी बरतनी चाहिए जिससे अन्य लोगों को संक्रमण न हो।

बजाज दंपति का कहना हैं कि कोरोना से बचने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। यदि फिर भी संक्रमित हो गये तो दवाईयों के साथ-साथ अपना मनोबल भी बढ़ाकर रखना चाहिए जिससे कोरोना को मात दी जा सकती है।

Created On :   7 May 2021 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story