- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गरीब वृद्ध महिला की मोैत का...
गरीब वृद्ध महिला की मोैत का जिम्मेदार कौन: श्रीमती पाठक
डिजिटल डेस्क,पन्ना। फसल क्षति दावा राशि वितरण कार्यक्रमों के तहत १२ फरवरी को जिला मुख्यालय के टाउन हाल में आयोजित किया गया था उसमें ग्रामीण क्षेत्र से गरीब किसानों को टैक्टर-ट्राली में लादकर भीड़ का हिस्सा बनाने के लिये लाते समय ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने के कारण उसमें सवार एक वृद्ध अनुसूचित जाति की महिला की मौत हो जाने एवं कई सवार यात्रियों के घायल हो जाने का जवाबदार कौन है यह बात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने जारी किये गये अपने बयान में कही। उन्होनें कहा कि जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत कृष्णा कल्याणपुर निवासी श्रीमती कुुंती अहिरवार पति फुल्ला अहिरवार उम्र ६० वर्ष जो कि इस दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हे उपचार के लिये तत्काल बाहर भेजा जाना चाहिए था लेकिन उसमें विलम्ब किया गया तथा उनकी जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। श्रीमती पाठक ने कहा कि जो ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल होने के लिये विभाग ला रहा था। उस विभाग के प्रमुख के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिये तथा दुघर्टना में वृद्ध की मौत होने के चलते मृतिका के परिवार को १० लाख रूपए मुआवजा तत्काल दिया जायें तथा प्रत्येक घायलों को १०-१० हजार आर्थिक सहायता दी जाये। कांगेंस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा दिये गये बयान का सर्मथन करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों को खरीफ २०२० और रवी २०२०-२१ की फसल बीमा की दावा राशि डेढ़ वर्ष से अधिक समय बाद दी जा रही है जिसका प्रीमियम खुद किसान भी भरतें है और शिवराज सरकार इसे भी उत्सव के रूप में मना रही है जबकि इसे तो शिवराज सरकार को देरी से भुगतान के लिये किसानों से माफी दिवस के रूप में मनाना चाहिए था। श्रीमती पाठक ने कहा कि हाल ही में ओला-वृष्टि और अति-वर्षा से खराब फसलों की राशि प्रदेश के किसानों को अभी तक नही दी गई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शासकीय धन खर्च करके लोगो की भीड़ जुटाकर झूठे भाषण दे रहे हैं जनता इनकी सच्चाई सब जान चुकी है।
Created On :   14 Feb 2022 3:07 PM IST