बाजीगर कौन ? एनसीपी के पास मंगलवार रात 8 बजे तक है वक्त, कांग्रेस विधायकों की वापसी !

Who will make government - NCP has time till 8 pm on Tuesday night
बाजीगर कौन ? एनसीपी के पास मंगलवार रात 8 बजे तक है वक्त, कांग्रेस विधायकों की वापसी !
बाजीगर कौन ? एनसीपी के पास मंगलवार रात 8 बजे तक है वक्त, कांग्रेस विधायकों की वापसी !

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र मे नई सरकार के गठन का मामला रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। सोमवार को शिवसेना को बहुमत का आकड़ा जुटाने के लिए अधिक समय देने की मांग को ठुकराने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राकांपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। रात 9 बजे के करीब राज्यपाल के आमंत्रण के बाद राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार, प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से चर्चा के बाद प्रदेश राकांपा अध्यक्ष पाटील ने कहा कि प्रक्रिया के तहत विधानसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए मंगलवार की शाम 8 बजे तक का समय दिया है। हमनें राज्यपाल से कहा है कि इस बारे में हम अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस से चर्चा कर अपना रुख बताएंगे। आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार की दोपहर राकांपा कोर कमेटी की बैठक होगी।  

पवार से चर्चा करने मुंबई पहुंचेगे खडगे

सरकार बनाने के लिए चर्चा करने मंगलवार को कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे और राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल मुंबई आएंगे। दोनों नेता राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। राकांपा के तैयार होने के बावजूद अभी तक कांग्रेस शिवसेना को समर्थन देने को तैयार नहीं है। 

देखों और इंतजार करों की भूमिका में भाजपा

इस बीच सोमवार को भाजपा के कोर कमेटी की दो बार बैठक हुई। बैठक के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर हमारी नजर हैं। फिलहाल हम वेट एंड वॉच की भूमिका में हैं। 

Created On :   11 Nov 2019 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story