कटनी सहित 9 जिलों के जिला अस्पतालों में क्यों नहीं लग पाई सीटी स्कैन मशीन

Why could not install CT scan machine in district hospitals of 9 districts including Katni
कटनी सहित 9 जिलों के जिला अस्पतालों में क्यों नहीं लग पाई सीटी स्कैन मशीन
कटनी सहित 9 जिलों के जिला अस्पतालों में क्यों नहीं लग पाई सीटी स्कैन मशीन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट माँगी है कि कटनी सहित 9 जिलों के जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन क्यों नहीं लग पाई है। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार को 24 नवंबर तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। राजीव गांधी वार्ड मुडवारा कटनी निवासी एवं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा (अंशु मिश्रा) की ओर दायर जनहित याचिका में कहा गया कि कटनी के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के लिए वर्ष 2017 में टेंडर निकाला गया था। वर्ष 2018 में सीटी स्कैन मशीन लगाने का ठेका मेसर्स सिद्धार्थ एमआरआई एण्ड सीटी स्कैन कंपनी को मिला। कंपनी को फरवरी 2019 तक जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगानी थी, इसके लिए जगह भी उपलब्ध करा दी गई, लेकिन 20 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सीटी स्कैन मशीन नहीं लगाई गई है। कोरोना संक्रमण के दौरान जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की काफी जरूरत पड़ रही है। गरीब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में सीटी स्कैन के लिए जाना पड़ रहा है। याचिकाकर्ता ने सीटी स्कैन मशीन की माँग को लेकर 1 अक्टूबर को जिला अस्पताल के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। अधिवक्ता योगेश सोनी ने तर्क दिया कि संबंधित कंपनी को कटनी के साथ ही मण्डला, रतलाम, बालाघाट, मंदसौर, शाजापुर, धार, खण्डवा और शहडोल के जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाने का ठेका मिला था। कंपनी ने एक भी जिले में सीटी स्कैन मशीन नहीं लगाई है। सुनवाई के बाद डिवीजन बैंच ने इस संबंध में राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट माँगी है।
 

Created On :   4 Nov 2020 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story