- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रात 2 बजे मौलाना से मिलने क्यों गए...
रात 2 बजे मौलाना से मिलने क्यों गए थे डोभाल, गृहमंत्री ने मरकज को लेकर केंद्र को घेरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य केगृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिल्ली में तब्लीगी जमात केके लिए अनुमति देने को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र सरकार इस तरह के आयोजन को अनुमति देने से इंकार कर चुकी थी, तो दिल्ली में इस कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति क्यों और किसके इशारे पर दी गई? बुधवार को एक पत्र के माध्यन से जारी अपने बयान में अनिल देशमुख ने दिल्ली में हुए तब्लीगी के इस आयोजन को लेकर कई सवाल उठाए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी कटघरे में खड़ा किया है। गृह मंत्री देशमुख ने पूछा है कि रात को 2 बजे अजीत डोभाल तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद से मिलने क्यों गए थे?
अमित देशमुख की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख की कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बुधवार को देशमुख ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। देशमुख ने कहा कि मुझे खांसी और बाद में बुखार होने के कारण डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मुंबई के जे जे अस्पताल में मैंने कोरोना वायरस की जांच कराई। यह जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देशमुख ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक है। मैं अगले चार दिनों तक घर से ही कामकाज करूंगा। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के अनुसार कार्यालय से कामकाज कर सकूंगा।
Created On :   9 April 2020 11:42 AM IST