निधि के अभाव में अटका पांच सड़कों का चौड़ीकरण

Widening of five roads stuck due to lack of funds
निधि के अभाव में अटका पांच सड़कों का चौड़ीकरण
निधि के अभाव में अटका पांच सड़कों का चौड़ीकरण

डिजिटल डेस्क , नागपुर। नागपुर शहर में पांच सड़कों की चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी महानगरपालिका पर है। इसमें पीड़ितों को दी जाने वाली रकम में से 70 प्रतिशत रकम सरकार से अपेक्षित है। महानगरपालिका इसके लिए कुल रकम का 30 प्रतिशत निधि देने वाली थी, लेकिन प्रत्यक्ष में इससे अधिक रकम मनपा ने खर्च की है। सरकार से अभी तक 371.83 करोड़ रुपए की निधि मिली नहीं है। इसको गंभीरता से लेते हुए महापौर संदीप जोशी ने मनपा प्रशासन के स्तर से त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। 

शहर में केलीबाग रोड, पारडी रोड, पुराना भंडारा रोड, रामजी पहलवार मार्ग, वर्धा रोड-अजनी-सोमलवाड़ा सड़कों की चौड़ीकरण की शुरुआत हो गई है। यह सभी मार्गों पर काम पूरा करने के लिए कुल 642.05 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। इसमें से राज्य सरकार 70 प्रतिशत अर्थात 449.43 करोड़ रुपए की निधि देगी। नागपुर महानगरपालिका का हिस्सा 30 प्रतिशत अर्थात 192.61 करोड़ रुपए है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य युद्धस्तर पर कर नागरिकों को होने वाली परेशानी जल्द से जल्द खत्म हो, इसके लिए मनपा सक्रिय है। नागपुर महानगरपालिका ने इसके लिए अपेक्षित 30 प्रतिशत से अधिक की राशि खर्च की है।

सामना: दिल्ली हिंसा पर शिवसेना ने उठाए सवाल, पूछा- कहां थे अमित शाह?

अब तक यह रकम 192.61 करोड़ की तुलना में 256.01 करोड़ तक पहुंच गई है। सरकार से आवश्यक 449.43 करोड़ निधि की तुलना में अब तक राज्य सरकार ने सिर्फ 77.60 करोड़ की निधि मनपा को दी है। सरकार से 371.86 करोड़ की निधि नहीं मिली है। यह निधि नहीं मिलने से चौड़ीकरण के काम में रुकावट हो रही है। नागपुर महानगरपालिका ने इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी की है। आगे की कार्यवाही के लिए निधि का इंतजार कर रही है। महापौर जोशी ने निर्देश दिए कि अब मनपा आयुक्त और प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर सरकार से निधि लेकर आएं।  इस दौरान जोशी ने पांचों सड़कों की कार्यवाही की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। 

राज ठाकरे की नई पहल, अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी देने पर देंगे इनाम

निधि अभाव में जो बातें संभव है, वह कार्यवाही पूरी करने के निर्देश भी दिए। 
महापौर संदीप जोशी के गांधीबाग जोन स्थित जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों के आधार पर मनपा मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में महापौर संदीप जोशी सहित पूर्व महापौर प्रवीण दटके, स्थापत्य समिति के सभापति अभय गोटेकर, उपसभापति किशोर वानखेडे, गांधीबाग जोन की सभापति वंदना यंगटवार, उपायुक्त महेश मोरोणे, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, नगररचना के सहायक संचालक प्रमोद गावंडे, कार्यकारी अभियंता (स्लम) राजेश राहाटे, स्थावर अधिकारी राजेश अंबारे, सहायक आयुक्त अशोक पाटील, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता जनार्दन भानुसे, मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति रवींद्र पैगवार, सामाजिक कार्यकर्ता भूषण दडवे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   28 Feb 2020 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story