मोबाइल के विवाद में पत्नी ने की खुदकुशी

Wife commits suicide in mobile dispute
मोबाइल के विवाद में पत्नी ने की खुदकुशी
Suicide मोबाइल के विवाद में पत्नी ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, मोवाड़. मोबाइल को लेकर उपजे विवाद में सोमवार को विवाहिता ज्योति अखिलेश कुशवाह (27) वार्ड क्रमांक-11 मोवाड़, मूलत: मतौली, उत्तरप्रदेश ने खुदकुशी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: मतौली, उत्तरप्रदेश निवासी दंपति रोजगार के लिए मोवाड़ में सदाशिव सोनकुसले के घर किराए से रहते है। सोमवार को घरेलू व मोबाइल को लेकर उपजे विवाद में ज्योति ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मोवाड़ चौकी के उपनिरीक्षक महेश बोथले, हेमंत ब्रामरडे आदि मौके पर पहुंचे व पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नरखेड़ के ग्रामीण अस्पताल रवाना किया। फिलहाल आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   20 April 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story