पति की हत्या से व्यथित पत्नी ने की जान देने की कोशिश पानी गर्म करने वाली रॉड पकड़ी 

Wife, distraught over husbands murder, caught water heating rod
पति की हत्या से व्यथित पत्नी ने की जान देने की कोशिश पानी गर्म करने वाली रॉड पकड़ी 
पति की हत्या से व्यथित पत्नी ने की जान देने की कोशिश पानी गर्म करने वाली रॉड पकड़ी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । केंट थाना क्षेत्र स्थित बिरमानी पेट्रोल पंप के सामने मुर्गी मैदान में शुक्रवार की सुबह ननि के अधारताल जोन कार्यालय के प्यून की सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी थी। पति की मौत की खबर से व्यथित पत्नी ने शनिवार को अपने घर में जान देने की नीयत से पानी गर्म करनेे वाली रॉड पकड़ ली जिससे उसे जोरदार करंट का झटका लगा, लेकिन परिजनों की मौजूदगी के कारण उसकी जान बच गयी। हादसे के वक्त महिला की गोद में उसका 4 साल का बेटा बैठा हुआ था उसे भी करंट का झटका लगा था। सूत्रों के अनुसार केंट थाना क्षेत्र स्थित मुर्गी मैदान में मिली रक्तरंजित लाश की पहचान ननि के प्यून अरविंद सिंह राजपूत उर्फ मिंकी के रूप में की गयी थी। पति की हत्या होने की जानकारी पत्नी बबली को अपने मायके में लगी तो वह तत्काल अपनी ससुराल पहुँची थी। हादसे से परिवार में मातम का माहौल था। इस बीच मृतक की पत्नी बबली ने बदहवाशी के चलते पानी गर्म करने वाली करंट दौड़ती रॉड पकड़ ली। करंट का झटका लगने पर वहाँ मौजूद परिजनों ने तत्काल उसे धक्का देकर बचाया और इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुँचे। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार होने पर उसे उसके परिजनों की मौजूदगी में डिस्चार्ज किया गया। 
 हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली 
उधर ननि कर्मी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं और ऐसा कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं लग सका है जिससे हत्यारों का पता लगाया जा सके। उधर पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।

Created On :   25 Jan 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story