घरेलू विवाद में कर दी पत्नी की हत्या -जैतपुर के मलैया की घटना, आरोपी फरार

Wife murdered in domestic dispute - Malaiya incident of Jaitpur, accused absconding
 घरेलू विवाद में कर दी पत्नी की हत्या -जैतपुर के मलैया की घटना, आरोपी फरार
 घरेलू विवाद में कर दी पत्नी की हत्या -जैतपुर के मलैया की घटना, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क शहडोल । जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलैया गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना रविवार की सुबह की है। हत्या की वजह आपसी व घरेलू विवाद को बताया जा रहा है। आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद वजह सामने आ पाएगी।
जानकारी के अनुसार मलैया निवासी सेमलाल 35 वर्ष तथा उसकी पत्नी विमला उर्फ चरकी 33 वर्ष के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार की सुबह करीब 11 बजे भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। गुस्साए पति सेमलाल ने विमला पर लाठी व अन्य घरेलू वस्तु से वार कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी जैतपुर थाना में दी गई। जहां से पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल विशेषज्ञ को भी बुलाया गया। दोनों ने मौका मुआयना किया और परिजनों व आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। हत्या की वजह अभी निकलकर सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद  ही कुछ कहा जा सकता है।
महिला ने लगाई फांसी
शहडोल गोहपारू थानांतर्गत वेलिया में 29 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकी चर्मकार पति हेमराज ने शनिवार को शाम 4 बजे फांसी लगाई। कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। वहीं बुढ़ार पकरिया निवासी 50 वर्षीय राममनोहर कोल की अज्ञात कारणों से शनिवार को मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
 

Created On :   27 July 2020 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story