- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का...
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया कत्ल
डिजिटल डेस्क शहडोल । ब्यौहारी पुलिस ने थानांतर्गत ग्राम तेंदुआड़ में 20 दिसंबर को हुई रमेश पटेल की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या की वजह मृतक की पत्नी देवकी पटेल का गांव के ही युवक संतोष पटेल के साथ प्रेम संबंध होना पाया गया है। संबंधों में बाधक बन रहे पति को पत्नी ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने में पे्रमी का सहयोग किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 450, 302, 34 के तहत गिरफ्तार जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि 50 वर्षीय रमेश पटेल की 20 दिसंबर को संदिग्ध हालातों में मौत हुई थी।
सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु की तो मिले साक्ष्यों व बयानों के आधार पर पूरा मामला सामने आ गया। उक्त कार्रवाई में टीआई ब्यौहारी अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में एसआई अर्चना धुर्वे, एएसआई जीडी तिवारी, आरक्षक दिनेश शुक्ला, संजय द्विवेदी, नारेन्द्र उपाध्याय, अनिल सिंह, सुरभि उर्मलिया, प्रज्ञा पाण्डेय की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
मोबाइल में बात कर बनाई योजना
रमेश को इसका पता चल गया था कि उसकी पत्नी देवकी का संतोष पटेल के साथ नाजायज संबंध हैं। वह मना करता तो पत्नी आए दिन लड़ाई झगड़ा करती थी। इसके बाद देवकी व उसके प्रेमी ने रमेश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। घटना के पूर्व दोनों ने मोबाइल पर चर्चा की और रात के समय खाने के बाद हत्या करने की चर्चा हुई। पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद किया है, जिसमें दोनों ने हत्या के पूर्व अंतिम बार चर्चा की थी।
पुत्र को कमरे में किया बंद
पुलिस के अनुसार जब रमेश पटेल खाना खाने के बाद परछी में सो गया तब योजना के अनुसार देवकी का प्रेमी संतोष घर आ गया। पढ़ाई कर रहे बेटे राजेश पटेल के कमरे का सांकल बाहर से बंद करने के बाद देवकी व संतोष ने परछी में सो रहे रमेश का गला घोंट दिया। कुछ आवाज सुनकर बेटे राजेश ने बाहर आने का प्रयास किया लेकिन बाहर से दरवाजा बंद था। काफी देर बाद मां ने दरवाजा खोला तो देखा कि पिता की मौत हो चुकी है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के गले में खरोंच के निशान हैं, बिस्तर में टूटी चूडिय़ां बिखरी हैं तो संदेह पत्नी पर ही आया। पीएम के बाद पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया।
Created On :   25 Dec 2019 2:57 PM IST