पति की कुल्हाड़ी से हत्या करनेवाली पत्नी प्रेमी सहित गिरफ्तार

Wife who killed husband with axe arrested along with lover
पति की कुल्हाड़ी से हत्या करनेवाली पत्नी प्रेमी सहित गिरफ्तार
गोंदिया पति की कुल्हाड़ी से हत्या करनेवाली पत्नी प्रेमी सहित गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दवनीवाड़ा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम बघोली में 21 नवंबर को तड़के अपने घर में गहरी नींद में सो रहे मुनेश्वर उर्फ मुन्ना सहषराम पारधी(35) पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी निर्मम हत्या की गई थी। इस मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सोमवार, 22 नवंबर को मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम ग्राम बघोली निवासी शारदा मुनेश्वर पारधी(25) व कुणाल मनोहर पटले(22) है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी शारदा व पड़ोस में रहनेवाले कुणाल के बीच अवैध प्रेम संबंध थे। अवैध संबंधों में रोड़ा बनने से दोनों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों के िखलाफ धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया। सोमवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने दोनों को 26 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि 21 नवंबर को मुनेश्वर पारधी यह पत्नी शारदा, पांच वर्षीय बेटा, डेढ़ वर्ष की बेटी तथा अपने पिता के साथ घर में रात में सोया हुआ था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गहरी नींद में रहते उस पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या की गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया तथा घटनास्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की थी। जांच दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी का पड़ोस में रहनेवाले कुणाल के साथ अवैध प्रेम संबंध थे। इसी दिशा से दवनीवाड़ा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एपीआई प्रतापराव भोसले द्वारा आगे की छानबीन की जा रही हंै। 

Created On :   23 Nov 2021 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story