- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोटर साइकिल से टकराया जंगली सुअर,...
मोटर साइकिल से टकराया जंगली सुअर, चार घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सब्दुआ राजापुर सडक़ मार्ग में बताशा तिराहा के पास एक जंगली सुअर मार्ग में जा रही मोटर साइकिल से टकरा गया जिससे मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार ०४ लोगो के घायल हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनंदी अहिरवार पिता भोनिया अहिरवार उम्र ५० वर्ष निवासी ग्राम बनहरी कला ०६ वर्षीय बच्ची संध्या पिता चिंगु अहिरवार को सूखा रोग की दवा बनवाने उसकी माँ राधा अहिरवार एवं एक अन्य व्यक्ति रामसनेही पिता बाबू लाल को मोटर साइकिल में बैठाकर राजपुर ले जा रहा था। रास्तेे में सोसायटी के पास मोटरसाइकिल के सामने अचानक जंगली सुअर आकर टकराते हुये आगे निकल गया। जिससे मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा मोटर साइकिल में सवार बच्ची सहित चार लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर डायल १०० पुलिस मौके पर पहँुच गई और घायलों को उपचार के लिये अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर भर्ती कराया गया। घायलों का उपचार अजयगढ़ अस्पताल में चल रहा है।
Created On :   28 April 2022 4:22 PM IST