मुख्यमंत्री ने कहा - फ्रिज जितने बड़े कंटेनर में भर- भर कर खोके कहां जाते थे, पता लगाएंगे  

Will find out where the khoyas used to go by filling containers as big as the fridge - CM
मुख्यमंत्री ने कहा - फ्रिज जितने बड़े कंटेनर में भर- भर कर खोके कहां जाते थे, पता लगाएंगे  
उद्धव पर पलटवार मुख्यमंत्री ने कहा - फ्रिज जितने बड़े कंटेनर में भर- भर कर खोके कहां जाते थे, पता लगाएंगे  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के बागी विधायकों पर खोके (पैसे) लेने का लगाए गए आरोपों पर जोरदार पलटवार किया है। रविवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बयान दिया है कि फ्रिज जितने बड़े कंटेनर (बॉक्स) में भर-भर कर खोके जाते थे। इसलिए मैं पता लगाऊंगा कि फ्रिज के बॉक्स में भर-भर कहां पर खोके जाते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया को मालूम है कि बड़े-बड़े खोके लेने की हैसियत किसकी है। फ्रिज के जितने बड़े कंटेनर में भर कर खोके किसके पास जा सकते हैं और इन खोके को कौन पचा सकता है। मुख्यमंत्री का इशारा उद्धव की ओर था। उन्होंने उद्धव का नाम लिए बिना कहा कि मेरी आलोचना करने के बजाय उन्हें खुद के गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। इसके पहले शनिवार रात को गुवाहाटी में शिंदे गुट के प्रवक्ता तथा प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री केसरकर ने कहा था उद्धव लगातार खोके लेने का आरोप किस पर लगाते हैं? उन्हें ध्यान में रखना चाहिए कि कानून में वादा माफ गवाह का भी प्रावधान है। एक दिन शिंदे गुट के विधायकों से सब्र का बांध टूट जाएगा फिर पता चलेगा कि खोके किसके पास जाते थे? फ्रिज  के बॉक्स में भर-भर करके पैसे किसके पास जाते थे? वहीं शनिवार को उद्धव ने बुलढाणा की सभा में शिंदे सरकार को खोके सरकार कहा था। उन्होंने कहा था कि पोला त्यौहार पर बैलों के सजावट के दौरान 50 खोके, एकदम ओके लिखा गया था। शिंदे गुट के विधायकों को उस खोके में से कुछ खोका किसानों को देना चाहिए था। 
 

Created On :   28 Nov 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story