- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऑफलाइन परीक्षा लेने का आदेश पर करना...
ऑफलाइन परीक्षा लेने का आदेश पर करना होगा इंतजार
डिजिटल डेस्क, नागपुर . राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा को लेकर जारी संभ्रम के बीच कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने विद्यार्थियों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा को लेकर संभ्रम की स्थिति में हैं। ऐसे में हम विद्यार्थियों को बताना चाहते हैं कि जो राज्य स्तर पर सभी विश्वविद्यालयों के लिए फैसला हुआ है, नागपुर विश्वविद्यालय को उसका पालन करना ही होगा। सभी विवि के कुलगुरुओं ने मिल कर ऑफलाइन परीक्षा का फैसला लिया है, इसी दिशा में हम बढ़ रहे हैं।
परीक्षा को गंभीरता से लें
कुलगुरु ने कहा है कि कुछ विश्वविद्यालयों में परीक्षा को लेकर घटनाक्रम बदल रहा है। हो सकता है कि इससे स्थिति में कुछ बदलाव होगा। स्थिति आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगी। वर्तमान में हमारे पास ऑफलाइन परीक्षा लेने के आदेश हैं। जो भी परीक्षा होगी, विद्यार्थी उसे गंभीरता से लें, क्योंकि विद्यार्थियों का मकसद विद्यार्जन करने का है, परीक्षा के मोड की चिंता न करें। विद्यार्थियों के हित के लिए क्या बेहतर होगा, हम इस पर विचार कर रहे हैं। देखना होगा कि सभी कुलगुरुओं का क्या फैसला होगा? इसी सप्ताह के अंत तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है। हम 15 जुलाई के पूर्व सभी अंतिम वर्ष की परीक्षा समाप्त कर देंगे।
छात्र चाहते हैं ऑनलाइन
गौरतलब है कि नागपुर विवि की परीक्षा के मोड को लेकर बीते कुछ दिनों से बहुत हंगामा हो रहा है। सबसे पहले नागपुर विवि ने ऑफलाइन परीक्षा का फैसला लिया। इसके बाद विवि ने इसे बदल कर ऑनलाइन परीक्षा की घोषणा की, लेकिन इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने सभी कुलगुरुओं की बैठक में ऑफलाइन परीक्षा का फैसला लिया। इधर छात्र संगठन लगातार ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
Created On :   5 May 2022 5:49 PM IST