- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बढ़ेगा कद - रादुविवि में होगी...
बढ़ेगा कद - रादुविवि में होगी मेडिकल, कृषि और इंजी. की पढ़ाई, सौ एकड़ जमीन की डिमांड
उच्च शिक्षा मंत्री से मिली सहमति, भवन निर्माण के लिए देखी जा रही भूमि
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विवि में जल्द ही मेडिकल के सभी पाठ्यक्रमों सहित कृषि एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी। उच्च शिक्षा मंत्री से इस विषय में सहमति मिलने के बाद विवि प्रशासन ने जिला कलेक्टर के समक्ष सौ एकड़ भूमि की डिमांड रखी है। बताया जा रहा है िक शहर से तकरीबन 15 से 20 किमी दूर कई स्थानों पर खाली पड़ी शासकीय भूमि का जायजा भी लिया जा चुका है। जिसके फाइनल होते ही आगे की शासकीय प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मेडिकल, कृषि और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होने के बाद निश्चित तौर पर विवि का कद बढ़ जाएगा। इन विषयों के अलग से कॉलेज खुलने के उपरांत विवि में छात्र संख्या में इजाफा होगा, जो गत वर्षों में खासी घट गई है। नए भवनों में फाइन आर्ट, फोटोग्राफी, चित्रकला आदि पाठ्यक्रमों की शुरुआत भी होगी। संस्कृत विषय की सभी 40 सीटें फुल
रादुविवि में प्रवेश को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने कोरोना काल के बावजूद िववि में भरी जा रहीं छात्र सीटों की सराहना की। संस्कृत जैसे विषय में सभी 40 सीटें भरने पर खुशी जाहिर की। प्रवेश समिति संयोजक प्रो. शैलेष चौबे ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में उत्कृष्टता की संस्कृति को प्रोत्साहित करना विवि की प्राथमिकता है। विवि में सभी विभाग उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में विकास करने का सतत प्रयास करें ।
इनका कहना है
कलेक्टर के समक्ष सौ एकड़ भूमि की डिमांड रखी है ताकि भवन िनर्माण कार्य सहित अन्य शासकीय कार्यों पर शासन की सहमति की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
प्रो. कपिल देव मिश्र, कुलपति रादुविवि
Created On :   18 Jun 2021 2:27 PM IST