- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सच्चा सेवक बनकर काम करूंगा: पार्थ...
सच्चा सेवक बनकर काम करूंगा: पार्थ महदेले
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक तीन से चुनाव मैदान में उतरे युवा पार्थ सिंह महदेले अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं और लोगों को विश्वास दिलाकर कह रहे हैं कि वह एक सच्चे सेवक बनकर काम करेंगे। गौरतलब हो कि पार्थ सिंह मेहदेले प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री भाजपा की वरिष्ठ नेता सुश्री कुसुम सिंह महदेले के भतीजे है और यह वही पूरा क्षेत्र है जो कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र में आता है। श्री महदेले ने आज धरमपुर, कुडरा, पंचमपुर, सिद्धपुर आदि ग्रामों में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जनसम्पर्क किया तथा उनको भरोसा दिलाया कि इस पूरे क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना जहां उनकी प्राथमिकता में है तो वहीं लोगों से जनसम्पर्क के दौरान पार्थ सिंह महदेले दाऊ का यह भी कहना है कि इस पूरे क्षेत्र में हमारे परिवार के रिश्ते कोई नये नहीं हैं, लगातार तीस वर्षों से भी अधिक लोगों ने जो प्यार व स्नेह देकर जिम्मेदारी हमारी बुआ जी को दी है वह अभी भी निभाती चली आ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से पार्थ सिंह महदेले जनसमर्थन की मांग कर रहे हैं तथा इस पूरे क्षेत्र में आगे और विकास के कार्य कराये जा सकें इसके लिए उनका सहयोग भी मिले इसकी बात कर रहे हैं। छोटी-छोटी समस्यायें रहतीं हैं जिन्हें बेवजह उनके निराकरण के लिए चक्कर लगाना पडता है उसके लिए सदैव कोशिश होगी कि उन्हें परेशान न होना पडे और उसका निराकरण सुगमता के साथ हो जावे।
Created On :   20 Jun 2022 3:03 PM IST