चकमा देकर पहाड़ी की ओर भागा शराब तस्कर

Wine smuggler ran towards the hill by dodging
चकमा देकर पहाड़ी की ओर भागा शराब तस्कर
चकमा देकर पहाड़ी की ओर भागा शराब तस्कर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान जिले के कई थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किए गए हैं। अभियान के दौरान सहोरा में एक शराब तस्कर को पकडऩे पुलिस ने घेराबंदी की तो तस्कर अपना थैला छोड़कर  पहाड़ी की ओर भाग गया। उसके थैले को जब्त कर 24 पाव देशी शराब बरामद की गई है। सूत्रों के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब ठेके के पास रोड किनारे मैदान में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो वह पहाड़ी की ओर भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह थैला छोड़कर भाग निकला। थैले में 24 पाव देशी शराब रखी हुई थी। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू की। इसी तरह गोरखपुर पुलिस ने आर्य समाज मंदिर के पास वाली गली में दबिश देकर सनी उर्फ मोहित चक्रवर्ती को पकड़कर 4 बॉटल अंग्रेजी शराब व दो बॉटल देशी शराब जब्त की। वहीं पनागर पुलिस ने अरुण केवट को पकड़कर उसके पास से 20 पाव देशी शराब जब्त की। वहीं गढ़ा पुलिस ने संजू चक्रवर्ती से 35 पाव देशी शराब व घमापुर पुलिस ने रितिक कुचबंदिया से 5 लीटर कच्ची शराब पकड़कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 188 व 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   27 April 2020 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story