विप्रो पुणे में बनाएगी कोरोना इलाज के लिए विशेष अस्पताल

Wipro to be build special hospital for corona treatment in Pune
विप्रो पुणे में बनाएगी कोरोना इलाज के लिए विशेष अस्पताल
विप्रो पुणे में बनाएगी कोरोना इलाज के लिए विशेष अस्पताल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी विप्रो पुणे में 450 बेड का विशेष कोरोना अस्पताल बनाने का फैसला किया है। विशेष कोरोना अस्पताल पुणे के हिंजेवाडी में सूचना प्रौद्योगिकी कैम्पस में शुरू किया जाएगा। इसके लिए लिए विप्रो कंपनी और राज्य सरकार के बीच हाल ही में करार हुआ है। 

प्रदेश सरकार की ओर से पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम की मौजूदगी में पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद और विप्रो लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा ग्लोबल हेड ऑपरेशन्स के प्रमुख हरि प्रसाद हेडगे ने करार पर हस्ताक्षर किए। मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि विप्रो के मानवतावादी योगदान से चिकित्सा की मूलभूत सुविधा और मजबूत होगी।

कोरोना महामारी की लड़ाई में आगे रहने वाले चिकित्सा क्षेत्र के सभी लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। जबकि विप्रो के अध्यक्ष रिशद प्रेमजी ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ते समय सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण का मानव जीवन पर हाने वाले परिणाम को टालने के लिए इस आपदा में देश के प्रति समर्पित भावना से कटिबद्ध होकर विप्रो ने सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। 

मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार 450 बेड का विशेष अस्पताल मई महीने के आखिर तक तैयार हो जाएगा। इस अस्पताल में मध्यम प्रकार के मरीजों का उपचार किया जा सकेगा। अस्पताल में 12 ऐसे बेड होंगे जहां पर गंभीर मरीजों को तीसरे चरण की चिकित्सा सेवा केंद्र में भेजने से पहले उनकी तबीयत स्थिर की जा सकेगी। अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारियों को रहने के लिए विशेष संकुल में 24 कमरों की व्यवस्था होगी। विप्रो अस्पताल के लिए आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्ति, मूलभूत सुविधाएं और चिकित्सा फर्निचर और उपकरण प्रदान करेगा।  

विप्रो लिमिटेड और विप्रो इंटरप्राइजेस लिमिटेड और अजिम प्रमेजी फाऊंडेशन ने कोरोना से लड़ने के लिए अभी तक 1125 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। विप्रो और अजिम प्रेमजी फाऊंडेशन ने मुंबई, पुणे, औरंगाबाद के वालूज, अमलनेर, अहमदनगर, अकोला, बीड़, चंद्रपुर और गडचिरोली जिले समेत देश भर में मदद कार्य किया है। कंपनी ने अभी तक देश भर में 34 लाख लोगों तक मदद पहुंचाया है। 

Created On :   5 May 2020 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story