श्री अन्न के प्रोत्साहन से छोटे किसानों की ताकत में होगा इजाफा - तोमर

With encouragement of Shree Anna, power of small farmers will increase - Tomar
श्री अन्न के प्रोत्साहन से छोटे किसानों की ताकत में होगा इजाफा - तोमर
मेले का शुभारंभ श्री अन्न के प्रोत्साहन से छोटे किसानों की ताकत में होगा इजाफा - तोमर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के माध्यम से दुनिया भर में श्री अन्न का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार इसलिए किया जा रहा है, ताकि भारत के 86 प्रतिशत छोटे किसानों की ताकत बढ़े। मोटा अनाज ये छोटे किसान ही उगाते आए हैं, इन्हें समृद्ध करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोटे अनाज को ‘श्री अन्न’ नाम से प्रतिष्ठा प्रदान की है। तोमर ने यह बात भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों के सर्वांगीण हित में अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष प्रधानमंत्री मोदी के चिंतन का परिणाम है। प्रधानमंत्री आगामी 18 मार्च को दिल्ली में होने वााले वृहद् समारोह में अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष की विधिवत शुरूआत करेंगे, जिसमें दुनिया भर के वैज्ञानिक, अन्य प्रतिनिधि व कई देशों ेक मंत्री शामिल होंगे। पूसा कृषि विज्ञान मेले की थीम श्री अन्न रखने की सराहना करते हुए कहा कि इस मेले के माध्यम से भी किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना व समाधान करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, इसके संस्थान व कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि किसानों ने इनके अनुसंधान को खेती में अपनाया, जिसके कारण कृषि उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ी है और इसका फायदा देश की अर्थव्यवस्था को भी मिल रहा है। 
 

Created On :   2 March 2023 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story