3012 किलोमीटर रेल मार्ग के विद्युतीकरण के साथ देश में नम्बर-वन जोन बना पमरे

With the electrification of 3012 kilometers of railways, Parmre became the number-one zone in the country.
3012 किलोमीटर रेल मार्ग के विद्युतीकरण के साथ देश में नम्बर-वन जोन बना पमरे
3012 किलोमीटर रेल मार्ग के विद्युतीकरण के साथ देश में नम्बर-वन जोन बना पमरे

100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन से ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी, 100 करोड़ रुपए के  डीजल खर्च की बचत होगी, प्रदूषण होगा कम
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
3012 कि.मी. रेल मार्ग के विद्युतीकरण के साथ पश्चिम मध्य रेलवे देश में नम्बर-वन जोन बन गया है। पमरे ने निर्धारित समय अवधि से पहले 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के लक्ष्य को पूरा कर दिखाया है। यह बात पमरे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि पमरे में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण से जहाँ एक ओर ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी, वहीं दूसरी ओर विद्युत लाइनों के होने से करीब 100 करोड़  रुपए के डीजल खर्च की बचत होगी, साथ ही डीजल से होने वाले प्रदूषण से भी मुक्ति मिल गई है। 
विद्युतीकरण के फायदे 
* इससे गाडिय़ों की गति में वृद्धि होगी एवं लोको की क्षमता एवं उपयोगिता बढ़ेगी। 
* लोको बदलने में लगने वाले समय में कमी आई है, जिससे गाडिय़ों की समय-सारणी कम हुई है।
* डीजल लोको की अपेक्षा इलेक्ट्रिक लोको के रख-रखाव की लागत कम है।
* विद्युतीकरण से रेल गाडिय़ों के परिचालन में सुगमता आएगी।
* इंजन न बदलने के कारण क्रू की बीट बढ़ेगी और क्रू की अधिक उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
* विद्युतीकरण के पहले 33 ट्रेनों में इंजन बदलने पड़ते थे, जो अब नहीं करने पड़ेंगे, जिससे गाडिय़ों की गति में वृद्धि होगी।
* विद्युतीकरण होने से फरवरी 2021 में मालगाडिय़ों की औसत स्पीड 56.76 कि.मी. प्रति घंटा प्राप्त की गई है।

Created On :   2 April 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story