पुलिस के सहयोग से धरमपुर में बनेगा खेल ग्राउण्ड थाना प्रभारी धरमपुर ने शुरू की पहल

With the help of the police, the sports ground station in-charge Dharampur started the initiative in Dharampur.
पुलिस के सहयोग से धरमपुर में बनेगा खेल ग्राउण्ड थाना प्रभारी धरमपुर ने शुरू की पहल
पन्ना पुलिस के सहयोग से धरमपुर में बनेगा खेल ग्राउण्ड थाना प्रभारी धरमपुर ने शुरू की पहल

डिजिटल डेस्क पन्ना। ग्राम धरमपुर में कोई खेल ग्राउंड नही है जिससे नव युवको के खेलने ओर अपनी तैयारी करने में बडी परेशानी होती है। यहां पर बच्चे कोई भी खेल नहीं खेल पाते  थे। जब कुछ लडको ने खेलने के लिए थाना ग्राउंड के लिए थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर बेगी से कहा तब पुलिस अधीक्षक पन्ना, एसडीओपी अजयगढ के निर्देशन में तत्काल ही थाना प्रभारी द्वारा जो जमीन थाने के पास स्थित है जिसमें गहरे गढ्ढे और पत्थर थे। जनसहयोग से एक अच्छा खेल मैदान बनाने के लिए स्थानीय लोगो से कहा गया तब हेल्वेज कपनी के इंजीनियर एच.डी. शर्मा, पंकज, रवि सिंह से ग्राउंड के बारे में बताया गया। जिन्होंने सहयोग करने के लिए कहा गया। ग्राम धरमपुर के भोला द्विवेदी, रिंकू यादव, कल्लू गुप्ता, नवल लोधी, प्रकाश, संतोष सुनकर ने अपने ट्रेक्टर रज्जु सिंह खोरा ग्राम, बेटा लोध, दादू लोध, दयाराम प्रजापति इल्यास खान ने अपनी-अपनी जेसीबी देने का सहयोग किया गया। जिससे ग्राम धरमपुर में एक अच्छा खेल मैदान इंजीनियरो देखरेख में बनाया जा रहा है। इस कार्य में थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर बेगी, आरक्षक प्रदीप हरदेनिया और स्टाफ का विशेष योगदान है। पुलिस के इस कार्य से ग्राम धरमपुर में एक अच्छा खेल मैदान जिसमें क्रिकेट, फुटबाल के अलावा लंबीकूंद ऊंची कुंद, दौड  के लिए ट्रैक बनाये जा रहे है। जिसकी क्षेत्र में  काफी सराहना हो रही है। क्षेत्र के लोगो ने इसमें बद चढकर हिस्सा लेने की अपील की है।

Created On :   17 Jan 2022 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story