- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बढ़ती गर्मी के साथ तेजी से बढ़ रही...
बढ़ती गर्मी के साथ तेजी से बढ़ रही टैंकरों की मांग, एक माह में चार गुना बढ़ी जरुरत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीषण गर्मी के बीच राज्य के ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी के लिए टैंकरों की मांग लगातार बढ़ रही है। पिछले एक महीने में जलापूर्ति के लिए टैंकरों की मांग लगभग चार गुना बढ़ गई है। सोमवार को राज्य के 455 गांवों और 1081 बस्तियों में 401 टैंकरों से जलापूर्ति हुई। जबकि बीते महीने 25 अप्रैल को राज्य में पीने के पानी के लिए केवल 113 टैंकरों की मांग थी। राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग से यह जानकारी मिली है।
इसके अनुसार मराठवाड़ा और विदर्भ के मुकाबले कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तर महाराष्ट्र अंचल में टैंकर की की मांग अधिक है। कोंकण विभाग के 155 गांवों और 499 बस्तियों में 101 टैंकरों का इस्तेमाल हो रहा है। जिसमें ठाणे में 32, रायगड में 33, रत्नागिरी में 8 और पालघर में 28 टैंकर शुरू हैं। नाशिक विभाग के 117 गांवों और 199 बस्तियों में 102 टैंकरों की जरूरत पड़ रही है। इसमें अहमदनगर में 22, नाशिक में 71, जलगांव में 7, धुलिया में 1 और नंदूरबार में 1 टैंकर शुरू हैं। पुणे विभाग के 71 गांवों और 360 बस्तियों में 70 टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। जिसमें सातारा में 8, सांगली में 8 और पुणे में 54 टैंकरों का समावेश है।
औरंगाबाद के 43 गावों 23 बस्तियों में टैंकर
औरंगाबाद विभाग के 43 गांवों और 23 बस्तियों में जलापूर्ति के लिए 59 टैंकर लगे हुए हैं। इसमें औरंगाबाद में 1, जालना में 25, बीड़ में 3, परभणी में 1, हिंगोली में 19 और नांदेड़ में 10 टैंकर शुरू हैं। अमरावती विभाग के 69 गांवों में 69 टैंकरों से पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। वाशिम में 5, बुलढाणा में 25, यवतमाल में 22 और अमरावती में 17 टैंकर शुरू हैं। वहीं नागपुर विभाग में फिलहाल एक भी टैंकर शुरू नहीं हुए हैं।
किस विभाग में कितने टैंकर
विभाग जलापूर्ति करने वाले टैंकर
कोंकण विभाग 101
नाशिक विभाग 102
पुणे विभाग 70
औरंगाबाद विभाग 59
अमरावती विभाग 69
नागपुर विभाग 00
कुल 401
---------
हर सप्ताह ऐसे बढ़ रही टैंकरों की मांग
तारीख टैंकरों की संख्या
23 मई 2022 401
17 मई 2022 355
9 मई 2022 270
25 अप्रैल 200 113
बाक्स
जलाशयों में 37.48 प्रतिशत जलभंडारण
राज्य के बड़े, छोटे और मध्यम मिलाकर कुल 3267 जलाशयों में 37.48 प्रतिशत जलभंडारण है। जबकि पिछले साल इस दिन जलाशयों में 36.49 प्रतिशत जलसंचय था। राज्य के जलसंसाधन विभाग के अनुसार जलाशयों में 23164.45 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध है। नागपुर विभाग के जलाशयों में 35.4 प्रतिशत, अमरावती विभाग के जलाशयों में 47.5 प्रतिशत, औरंगाबाद विभाग के जलाशयों में 46.06 प्रतिशत, कोंकण विभाग के जलाशयों में 44.96 प्रतिशत, नाशिक विभाग के जलाशयों में 36.42 प्रतिशत और पुणे विभाग के जलाशयों में 29.97 प्रतिशत जलसंचय है।
Created On :   24 May 2022 12:32 PM IST