नए साल के आगाज के साथ ही कुछ नए काम, जो विभागों से लेकर चलती सड़क और रेल की पांतों तक आपको आएँगे नजर

With the start of the new year, some new works, which will come from departments to the lines of road rail
नए साल के आगाज के साथ ही कुछ नए काम, जो विभागों से लेकर चलती सड़क और रेल की पांतों तक आपको आएँगे नजर
नए साल के आगाज के साथ ही कुछ नए काम, जो विभागों से लेकर चलती सड़क और रेल की पांतों तक आपको आएँगे नजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । वर्ष 2020 के कड़वे अनुभव के साथ ही उम्मीदों के नये साल की शुरूआत है।  इस नये साल के आगाज के साथ ही कुछ परिवर्तन और बदलाव भी सामने आएँगे। ये बदलाव विभागों से लेकर चलती सड़क तक महसूस किए जा सकेंगे। वायरस के संकट काल में शहर के लोगों में कितनी प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है वर्ष के शुरूआती दिनों में सीरो सर्वे के परिणाम के साथ ही पता चल जाएगा। हर्ड इम्युनिटी के लिए जिन 10 हजार लोगों की जाँच हुई उसका परिणाम साल के एकदम आरंभ में पता चलेगा। जानकारों का कहना है कि हर तरफ होने वाले छोटे या मामूली से इन परिवर्तनों से कुछ सहूलियत मिलेगी, जिससे जीना कुछ सहज हो सकता है।
बिजली विभाग - मीटर का किराया नहीं लगेगा 
1 जनवरी  से मीटर का किराया माफ का दिया गया है। 25 रुपए से लेकर 125 रुपए तक अलग-अलग स्तरों पर यह किराया उपभोक्ता को अब नहीं देना होगा। साथ ही उपभोक्ता को जल्द से बिजली कनेक्शन मिले इसकी व्यवस्था नये साल में बेहतर होगी। नई दर या जो बिजली का नया टेरिफ लागू हुआ है उसका पहला बिल नये साल में मिलेगा।
रेलवे - गोंदिया ब्रॉडगेज होगा पूरी तरह ओपन 
दशकों का सपना वर्ष की शुरूआत में पूरा होने वाला है। जबलपुर से गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन पूरी तरह से नये साल की शुरूआत में ओपन होगा। इसके लिए विधिवत लोकार्पण होगा और इसी के साथ यात्री ट्रेन आरंभ होते ही दक्षिण की दूरी 276 किलोमीटर कम हो जाएगी। यह बहुत ही अहम होगा, इसके लिए क्षेत्र की जनता ने लंबा इंतजार किया है।
कलेक्ट्रेट - मतदाता सूची में फिर होगा परिवर्तन
स्थानीय निकाय के चुनाव तीन माह आगे बढऩे की स्थिति में अभी तक तैयार हुई मतदाता सूची को फिर परिवर्तनों से गुजरना होगा। एक जनवरी से कर्मचारियों को मतदाता सूची के कार्य में लगाया जाएगा, ताकि आने वाले चुनाव को सहजता से निपटाया जा सके। स्थानीय निकाय के चुनाव फरवरी के बाद होने हैं। इसको लेकर लोगों में इंतजार है।
नगर निगम -  सफाई में नंबर वन बनाने का टारगेट
264 वर्ग किलोमीटर और 79 वार्डों में फैला जबलपुर अभी सफाई के मामले में देश में 17वें नंबर पर है। 2021 में सफाई को पहली प्राथमिकता में रखते हुए इस पर काम करने का निर्णय नगर निगम ने लिया है। सफाई को आम शहरी आदतों में शामिल करें और पूरे देश में शहर नंबर वन के रूप में सामने आए इसी उद््देश्य से पहले दिन से शुरूआत होगी। 
शिक्षा -  क्षेत्र को हैं काफी उम्मीदें
आने वाले नए साल से शिक्षा विभाग को काफी उम्मीदें हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में क्लासों के संचालन की तैयारियाँ कर ली हैं। वहीं स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक क्लासों का संचालन शुरू हो गया है। एक नई शुरूआत सेंट अलॉयशियस कॉलेज द्वारा की जा रही, जहाँ पर वर्चुअल गैदरिंग 2 जनवरी को की जाएगी।
परिवहन -  शहर को मिलेगी 2 सौ नई इंट्रा बसों की सौगात
परिवहन सेवा नए साल में नए कलेवर में सामने आएगी। शहर को दो सौ नई इंट्रा बसों की सौगात मिलेगी, जिसका टेंडर जो चुका है। बसें ग्रॉस कॉस्ट कान्ट्रेक्ट मॉडल (जीसीसी) पर संचालित की जाएगी। योजना के तहत बसों की खरीदी ऑपरेटर्स करेंगे, जिन्हें जेसीटीएसएल प्रति किमी के हिसाब से पेमेंट करेगा। बसों का संचालन अमृत योजना के तहत किया जाएगा। वहीं महीनों से आईएसबीटी में खड़ी सूत्र सेवा बसें भी फर्राटा भरेंगी। सभी 22 बसें जनवरी में ऑन रोड करने जेसीटीएसएल की पूरी प्लानिंग है। 
 

Created On :   1 Jan 2021 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story