सूर्य की तेज तपन के साथ मंहगाई की मार से लोग हलाकान

With the strong heat of the sun, people are shocked due to inflation.
सूर्य की तेज तपन के साथ मंहगाई की मार से लोग हलाकान
पन्ना सूर्य की तेज तपन के साथ मंहगाई की मार से लोग हलाकान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बढ़ती मंहगाई हर किसी के लिये भारी पड़ रही है मंहगाई की मार से कोई भी कोना अछूता नही है। मार्च  माह से गर्मी की शुरू हुई दस्तक के बाद गर्मी से राहत पाने के लिये लोग शीतल पेय पदार्थो का सहारा लेते है जिससे तपिश से कुछ राहत मिले। सूख रहे गले में शीतलता का अहसास हो परंतु सूर्य तेज तपन के साथ गर्मी के इस मौसम में शीतल पेय पदार्थाे में भी मंहागाई बढ़ जाने से आम लोगों गली चौराहों में लगी दुकानों को देखने के बावजूद कीमतें सुनकर वापिस लौटने के लिये विवश हैं। गली-चौराहों में बिकने वाले गन्ने का रस जो पिछले साल १० रूपये गिलास मिलता था अब वह १५ से २० रूपये बिक रहा है। लस्सी की कीमत भी २५ फीसदी बढ़ चुकी है। गर्मी से बचने के लिये लोगों का सबसे बड़ा सहारा नींबू माना जाता है नींबू को जहां भोजन के साथ भी लोग उपयोग करते है गर्मी के वक्त नींबू शरबत के रूप में लोगो को बड़ी राहत देता है परंतु गर्मी के इस वक्त नींबू की कीमत जो हो चुकी है वह चौकाने वाली है एक नींबू खरीदने के लिये लोगो को १० रूपये की कीमत चुकानी पड़ रही है। जिसके चलते गर्मी में छोटा हो या बड़ा हो हर किसी के जरूरी नींबू उनसे दूर हो गया है। नींबू नही होने की वजह से लोग अपने मेहमानों का भी स्वागत नही कर पाते है। गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे मे ंशीतल पेय पदार्थो के बढ़े दाम लोगो के लिये परेशानी का कारण बन रहे है। दोपहर गर्मी के वक्त जब लोग घर से बाहर नही निकल पा रहे है ऐसे वे लोग मजबूरी की वजह से घर के बाहर निकल रहे है उन के लिये शीतल पेय पदार्थो का उपयोग करना मजबूरी हो जाता है और ऐसे में मंहगाई उनके लिये गर्मी से अधिक मूसीबत बनकर सामने आई है। 
 

Created On :   18 April 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story