- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिला ने पेड से फांसी लगाकर की...
महिला ने पेड से फांसी लगाकर की आत्माहत्या
डिजिटल डेस्क पन्ना। अजयगढ थाने के हनुमतपुर चौकी अंतर्गत दिनांक 27 जनवरी को एक महिला का शव सब्दुआ के गरकटा पहाडी के जंगल मे छेवला के पेड में लटकता मिला है। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और पंचनामा उपरान्त पोस्टमार्टम के लिए अजयगढ पीएम हाउस भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका गुलाबरानी आदिवासी पति प्रेमी आदिवासी उम्र 47 वर्षीय निवासी बनहरी कला है जिसका मानसिक संतुलन खराब था। जिस वजह से महिला ने फांसी लगाने की जानकारी मिली है उक्त मृतक महिला पिछले कुछ दिनों से घर से गायब थी। जिसकी परिजनों की सुचना पर दिनांक 23 जनवरी को महिला की तलाश हेतु अजयगढ थाने में गुमइंसान कायम किया जिसका 27 जनवरी शाम को गरकटा पहाडी के जंगल मे छेवला के पेड में लटकता मिला है। मृतिका का आज दिनांक 28 जनवरी को पोस्टमार्टम उपरान्त अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Created On :   29 Jan 2022 12:24 PM IST