दिल्ली से आई महिला संक्रमित, पति की रिपोर्ट निगेटिव

Woman from Delhi infected, husbands report negative
 दिल्ली से आई महिला संक्रमित, पति की रिपोर्ट निगेटिव
 दिल्ली से आई महिला संक्रमित, पति की रिपोर्ट निगेटिव

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के बुढ़ार में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना का एक पॉजिटिव केस सामने आया है। बुधवार को हुई जांच में दिल्ली से आई वार्ड नंबर 7 निवासी महिला संक्रमित पाई गई है, जबकि उसके पति की सेंपल जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. राजेश पाण्डेय ने बताया कि महिला व पति 19 जून को दिल्ली से आए थे। ट्रेन से कटनी में उतरने के बाद निजी वाहन से बुढ़ार पहुंचे थे। होम आइसोलेट होने के बाद बुधवार को वे मेडिकल कॉलेज जांच के लिए पहुंचे थे। इसके बाद महिला को भर्ती कर लिया गया है। वहीं वाहन चालक को भी ट्रेस कर लिया गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी बुढ़ार निवासी 29 युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। युवक भी 19 जून को दिल्ली से लौटा था। इन्हें मिलाकर अब शहडोल जिले में एक्टिव केस की संख्या 3 हो गई है। 
दोनों वार्ड कंटेनमेंट एरिया घोषित
कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने बुढ़ार के कुम्हारन टोला वार्ड-4 एवं वार्ड नंबर 7 के उस एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है जहां दोनों मरीज पाए गए हैं। चिम्मनदास मखीजा के घर से झल्ला कुम्हार के घर तक, कुम्हारन टोला को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। कलेक्टर ने कंटेनमेंट एरिया में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु समन्वय अधिकारियों को तैनात किया है। आदेश में कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरीमीटर कंट्रोल किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों को बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। 
कमिश्नर ने कहा टेस्टिंग बढ़ाएं
कमिश्नर नरेश पाल ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में टेस्टिंग मशीन उपलब्ध है। जिसके माध्यम से कोरोना वायरस के प्रकरणों का पूरी क्षमता के साथ टेस्टिंग कराएं। यह भी निर्देश दिए कि शासकीय कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से करें। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि शहडोल जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए घर-घर जाकर जांच की जाएगी। इसके लिए समुचित तैयारियां करना सुनिश्चित करें। 
टेस्टिंग का हुआ प्रशिक्षण
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग स्टॉफ में बढ़ोतरी की जा रही है। जिसके तहत बुधवार को मेडिकल कॉलेज में मेडिकल आफीसर, लैब तकनीशियन तथा एमपीडब्ल्यू कुल 35 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इसके बाद सेंपल जांच की क्षमता 150 हो जाएगी। तथा अधिक से अधिक लोगों की जांच से संक्रमितों का पता शीघ्र चल जाएगा।

Created On :   25 Jun 2020 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story