- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पति की प्रताडऩा से तंग आकर की थी...
पति की प्रताडऩा से तंग आकर की थी महिला ने आत्महत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खितौला के ग्राम घुघरा में सड़क के किनारे जिस महिला गौरा बाई की लाश संदिग्ध स्थिति में लाश मिली थी उसकी मौत की गुत्थी उसी की साड़ी के पल्लू में बँधे सुसाइड नोट से सुलझ गई है। गौरा बाई ने सल्फास खाकर खुदकुशी की थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी किस्मत में जो लिखा था वह उसने सहा, लेकिन अब उससे सहा नहीं जा रहा है। उसने अपने पति जानकी पटेल के पागल होने तथा उसके साथ मारपीट एवं प्रताडऩा का भी जिक्र किया है। सुसाइड नोट के अंत में उसने यह भी लिखा है कि उसके पति को दोषी नहीं ठहराया जाये। गौरा बाई ने इसी कारण अपनी बेटी की शादी पहले ही कर दी। उसका बेटा भी पिता की हरकतों के कारण गुजरात चला गया था। इस मामले में पहले यह अफवाह फैल गई थी कि गौरा बाई की हत्या की गई है और लोगों ने उसके पति पर शक किया था। इस मामले की जाँच जब एसडीओपी भावना मरावी ने खुद की तो पता चला कि गौरा बाई ने सल्फास खाकर खुदकुशी की है। वह दिन में अपने देवर के बच्चों के पास स्कूल भी गई थी और उन्हें केले खिलाकर कहा था कि वह अब नहीं मिल पायेगी।
बेटे को फोन करके सूचना दी थी - उसने अपने बेटे को भी फोन करके कहा था कि अब वह जिंदा नहीं रहना चाहती। वह अपने पति की मारपीट एवं हरकतों से तंग आ गई थी। गौरा बाई के घर के आसपास रहने वालों ने भी उसके पति की प्रताडऩा का जिक्र किया और पुलिस को दिये गए बयान में भी इस बात की पुष्टि हो गई।
घर से निकलीं किशोरियाँ गायब
विजय नगर व हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाली दो किशोरियों के घर से गायब होने की रिपोर्ट थानों में दर्ज कराई गयी है। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आशंका जताई है कि उनकी बेटियों को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। वहीं मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्राना से 15 वर्षीय किशोर राजा बाबू साहू बिना बताये घर से कहीं चला गया। परिजनों ने उसकी तलाश की और अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Created On :   18 Nov 2019 1:29 PM IST