लांछन लगाए जाने पर बेटों के साथ महिला ने खाया था जहर

Woman had eaten poison with sons while blaming
लांछन लगाए जाने पर बेटों के साथ महिला ने खाया था जहर
लांछन लगाए जाने पर बेटों के साथ महिला ने खाया था जहर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र स्थित सोमाखुर्द मझौली में 9 मई को 40 वर्षीय महिला अनुराधा चौबे व उसके दो बेटों की जहर खाने से मौत हो गयी थी। जाँच में प्रताडऩा से आत्महत्या किया जाना उजागर होने पर सास और देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जाँच में पता चला कि महिला के पति की मौत के बाद उस पर पुनर्विवाह का दबाव बनाया जा रहा था और चरित्र पर लांछन लगाए जाने से महिला तंग आ चुकी थी, जिसके चलते उसने पहले बच्चोंं को जहर खिलाया फिर खुद जहर खाकर जान दे दी। जाँच उपरांत सास श्रीमती मीना चौबे, देवर सतीश चौबे के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। 
 

Created On :   14 May 2020 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story