छेड़छाड़ से बचने 10 महीने की बच्ची के साथ चलती गाड़ी से कूदी महिला

Woman jumps from moving vehicle with 10-month-old girl to avoid molestation
छेड़छाड़ से बचने 10 महीने की बच्ची के साथ चलती गाड़ी से कूदी महिला
दर्दनाक छेड़छाड़ से बचने 10 महीने की बच्ची के साथ चलती गाड़ी से कूदी महिला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्राइवर और सहयात्रियों द्वारा की जा रही छेड़छाड़ से बचने के लिए एक महिला ने अपनी 10 महीने की बेटी के साथ चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। वारदात में बुरी तरह जख्मी बच्ची की अस्पताल में दाखिल करने से पहले ही मौत हो गई जबकि 20 वर्षीय महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि महिला बार-बार अपना बयान बदल रही है लेकिन पुलिस ने शुरुआती बयान के आधार पर ड्राइवर और गाड़ी में सवार तीन अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि महिला की शिकायत के आधार पर विरार के मांडवी पुलिस स्टेशन में हत्या और छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है साथ ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक महिला शनिवार को 11 बजे के करीब मनोर के मस्तान नाका जाने के लिए यात्रियों को चिंचोटी से वापी ले जा रही टैक्सी में सवार हुई थी।  महिला अपनी बच्ची के साथ नालासोपारा के पेल्हार गांव में रहने वाले रिश्तेदार के यहां गई थी और वहां से वापस लौट रही थी। इसी दौरान उसने एक निजी टैक्सी पकड़ी जिसमेंचालक के साथ तीन और लोग सवार थे। मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर पेल्हार के पास स्थित नॉवेल्टी होटल के सामने महिला 10 महीने की बच्ची के साथ चलती गाड़ी से कूद गई।

शुरूआत में पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया तो महिला ने बताया कि गाड़ी में बैठे यात्रियों और ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की जिसके चलते उसने डर कर गाड़ी से छलांग लगा दी। हालांकि पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने दावा किया कि महिला अपने पति से फोन पर बात करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान बच्ची हाथ से छूट गई और गाड़ी से बाहर गिर गई। बच्ची को पकड़ने की कोशिश में महिला गाड़ी से बाहर कूद पड़ी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच अपराध शाखा के हवाले कर दी गई है। 

 

Created On :   11 Dec 2022 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story