महिला विधायक ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर कहा - केंद्रीय एजेंसी से कराए मेरी जांच

Woman MLA wrote a letter to the President and said - get my investigation done by a central agency
महिला विधायक ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर कहा - केंद्रीय एजेंसी से कराए मेरी जांच
सबूत मिले को छोड़ दूंगी राजनीति महिला विधायक ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर कहा - केंद्रीय एजेंसी से कराए मेरी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मीरा भायंदर इलाके से निर्दलीय विधायक गीता जैन ने राष्ट्रपति को पत्र लिख कर अपने और अपने परिवार के खिलाफ लग रहे आरोपों की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराए जाने की मांग की है। राष्ट्रपति के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग को भी पत्र भेजा है। अपने पत्र में विधायक जैन ने कहा है कि वे भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए प्रयासरत हैं इसलिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विकासकार्यों में विलंब को उनके साथ जोड़कर उनके परिवार की राजनीतिक और व्यवसायिक छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए उनके और उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के जरिए जांच करा ली जाए। अगर आरोपों में तथ्य पाए जाएंगे तो वे राजनीति छोड़ देंगी और अगर उनके खिलाफ सबूत नहीं मिलते हैं तो इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाए जिससे वे स्वच्छ छवि के साथ काम कर सकें। 

पत्र के जरिए गीता जैन ने यह भी मांग की है कि सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए भी ऐसा ही नियम बनाया जाए और जांच कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए। जैन ने दावा किया है कि उनका मायके वालों से कोई आर्थिक या व्यवसायिक संबंध नहीं है। उनके पति प्रतिष्ठित बिल्डर और ससुर कारोबारी और समाजसेवी हैं और दोनों ने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन में कोई राजनीकि लाभ नहीं उठाया है। जैन के मुताबिक उनके ससुर पहले कांग्रेस में थे। पार्टी छोड़ने के बाद आयकर विभाग ने परिवार की जांच की थी जिसमें वे निर्दोष साबित हुए थे। 

 

Created On :   22 May 2022 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story