सड़क नहीं बनने पर महिलाओं ने घेरा कलेक्ट्रेट, अब करेगीं उग्र प्रदर्शन

woman protest against government for road
सड़क नहीं बनने पर महिलाओं ने घेरा कलेक्ट्रेट, अब करेगीं उग्र प्रदर्शन
सड़क नहीं बनने पर महिलाओं ने घेरा कलेक्ट्रेट, अब करेगीं उग्र प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, मंडला। दस साल से सड़क की मरम्मत का इंतजार कर रहे गांव वालों का सब्र टूट गया। 400 महिलाओं ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया है। यहां महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए  प्रशासन से सड़क निर्माण कराने की अपेक्षा की है और अपरकलेक्टर से इस मामले की शिकायत की। अपरकलेक्टर ने जांच के लिए टीम भेजी है। 

 मुख्यमार्ग पदमी रामनगर से नकावल और अंजनिया पहुंच मार्ग करीब 4 किलोमीटर की सड़क है। यहां बड़े-बड़े गढ्ढे है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल है। बारिश के दिनों में नकावल के स्कूली बच्चे कीचड़ में लतपथ होकर स्कूल जाते है। गांव में बीमार और प्रसूतिकाओं को लेने के लिए एम्बूलेंस नहीं पहुंच पा रही है। यहां मरीजों को बारिश के दिनों में 2 किलोमीटर उठा कर लाना पड़ रहा है। गांव पंचायत नकावल के लिए लाई राशन दुकान की प्याज का वितरत रामनगर से किया गया है। जर्जर सड़क के कारण वाहन गांव हीं जा पाया। जिससे गांव के लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

11 साल से नहीं हुई मरम्मत 

यहां पदमी रामनगर मुख्यमार्ग से नकावल की सड़क का निर्माण वर्ष 2006 में किया गया था। तब से पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत का काम भी नहीं कराया है। जिससे नकावल गांव पंचायत के अलावा, अंजनिया पहुंच मार्ग में पडऩे वाले दर्जनों गांव के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव मे अस्पताल, उचित मूल्य दुकान, प्राथमिक और हाईस्कूल इसी रास्ते से जाना पड़ रहा है। 

दर्जनों शिकायत के बाद ध्यान नहीं

यहां गांव की सरपंच जनियाबाई ने बताया है कि हर साल पीडब्ल्यूडी विभाग को शिकायत कर रहे है। लेकिन विभाग द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है। गांव ीणों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराये जाने से गांव के लोगों में रोष है।

बैठक में बनाई रणनीति

सड़क से परेशान होकर गांव की महिलाएं विरोध के लिए एकजुट हो गई है। गांव में सोमवार के बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 400 महिलाएं शामिल हुई। यहां आंदोलन के लिए रूप रेखा तैयार की गई। जनपद सदस्य बसंती साहू ने बताया है कि महिलाओं ने कलेक्टर को समस्या बताने का निर्णय लिया। इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की तैयारी की है। 

 

Created On :   10 Oct 2017 4:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story