चरित्र पर लांछन लगाए जाने से महिला ने लगाई थी आग -चाची सास के खिलाफ मामला दर्ज

Woman set fire against mother-in-law due to blaming the character
चरित्र पर लांछन लगाए जाने से महिला ने लगाई थी आग -चाची सास के खिलाफ मामला दर्ज
चरित्र पर लांछन लगाए जाने से महिला ने लगाई थी आग -चाची सास के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम गुंदरई निवासी 27 वर्षीय महिला प्रीति लोधी को 7 अप्रैल को आग से जलने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिसकी अगले दिन मौत हो गयी थी। महिला की मौत के कारणों की जाँच के दौरान मायके पक्ष के बयान दर्ज किए जाने पर ज्ञात हुआ कि महिला को उसकी ससुराल में चाची सास द्वारा चरित्र पर लांछन लगाकर प्रताडि़त किया जाता था जिससे तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। इस संबंध में एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर ने बताया कि आग से जलकर प्रीति की मौत की जाँच के दौरान पता चला कि उसका विवाह वर्ष 2013 में रामसिंह लोधी से हुआ था। शादी के बाद से ही चाची सास मथुरा बाई आए दिन मानसिक रूप से प्रताडि़त करती थी। उसके चरित्र पर लांछन लगाकर परेशान करती थी। 6 अप्रैल को बच्चों की बात व रास्ते को लेकर विवाद हुआ था 
जिसके बाद प्रीति उर्फ नीमा लोधी ने आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष के कथन व जाँच के बाद पुलिस ने चाची सास मथुरा बाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   7 May 2020 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story