- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पति-सास की प्रताडऩा के चलते महिला...
पति-सास की प्रताडऩा के चलते महिला ने लगाई थी आग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर के खिरैनी में रहने वाली रानू उर्फ दुर्गा पटेल द्वारा आग लगाकर खुदकुशी करने के मामले की जाँच में पता चला है कि रानू ने अपने पति एवं सास की प्रताडऩा के कारण खुदकुशी की थी। पुलिस ने इस मामले में रानू के पति सुरजीत एवं सास मुन्नी बाई के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में सीएसपी हरिओम शर्मा ने जानकारी दी है कि रानू की शादी सुरजीत के साथ 2014 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही रानू को दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। इसके कारण उसने शादी के एक माह बाद ही जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। इलाज के बाद वह किसी तरह से ठीक हुई तो उसके पति ने समझौता कर लिया और कुछ दिन तो ठीक चला फिर उसने एवं सास मुन्नी ने फिर से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उसे शारीरिक यातना भी दी गई तथा उसे भूखा रखा गया। यातनाएँ जब असहनीय हो गईं तो रानू ने गत 11 मई को आग लगाकर अपने जीवन का अंत कर लिया।
पति गिरफ्तार
दहेज हत्या के इस मामले में रानू बाई के पति सुरजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी रानू की सास की तलाश की जा रही है।
Created On :   30 May 2020 2:37 PM IST