करोड़ों की कीमत वाले अजगर, सांप और गिरगिट के साथ ट्रेन में सफर करने वाली महिला टाटानगर में गिरफ्तार

Woman traveling in train with python, snake and chameleon worth crores arrested in Tatanagar
करोड़ों की कीमत वाले अजगर, सांप और गिरगिट के साथ ट्रेन में सफर करने वाली महिला टाटानगर में गिरफ्तार
छापामारी करोड़ों की कीमत वाले अजगर, सांप और गिरगिट के साथ ट्रेन में सफर करने वाली महिला टाटानगर में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जमशेदपुर। एक महिला 50 करोड़ से भी अधिक कीमत वाले अजगरों, दुर्लभ प्रजाति के सांपों, गिरगिटों, मकड़ी और बीटल के साथ ट्रेन पर सफर कर रही थी। जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की ज्वायंट टीम ने नीलांचल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में छापामारी कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से जब्त किए गए सांप और गिरगिट वन विभाग को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। गिरफ्तार की गई महिला का नाम देवी चंद्रा है और वह मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली है।

आरपीएफ प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि उन्हें खड़गपुर रेल डिविजन से सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला नीलांचल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सफर कर रही है। ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचते ही महिला की पहचान कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास बैग में कुल 28 सांपों के अलावा गिरगिट, मकड़ी आदि थे।

महिला ने पूछताछ में बताया कि नागालैंड में उसे एक व्यक्ति ने यह बैग दिल्ली पहुंचाने के लिए दिया था, जिसके लिए उसे 8 हजार रुपए दिए गए थे। वह नागालैंड से ट्रेन से गौहाटी और फिर वहां से हावड़ा पहुंची। हावड़ा से वह नीलांचल एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली जा रही थी। इस बीच उसे सांपों और वन्य जीवों से भरा बैग सौंपने वाला व्यक्ति उसके संपर्क में था।

उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। सांपों भरा बैग जब्त किए जाने के बाद आरपीएफ ने स्नेक कैचर्स को बुलाया, जिन्होंने बैग से सभी प्राणियों को बाहर निकाला। बैग से सैंड बोओस प्रजाति के दो सांप और एक एल्बिनो पाइथन भी मिले। इन तीनों सांपों में प्रत्येक की कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जाती है।

इसके अलावा अलग-अलग नौ डिब्बों में बंद 19 बॉल पाइथन (अजगर) और 4 रेड पाइथन (अजगर) पाए गए। 12 गिरगिट, बीटल, और एक बॉक्स में मकड़ियां पाई गईं। हालांकि इनमें से एक सांप और 8 गिरगिट मर चुके थे। बताया जाता है कि सांपों और इन प्राणियों के जहर का इस्तेमाल नशीले पदार्थ बनाने में किया जाता है।

महिला को गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपीएफ प्रभारी एसके तिवारी, एसआई अंजुम निशा, फ्लाइंग स्क्वाड से एएसआई बलबीर प्रसाद, सीआईबी से अजय गुप्ता के अलावा अन्य लोग शामिल थे।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Nov 2022 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story