महिला अपने घर से बेच रही थी कच्ची शराब - पुलिस ने की कार्रवाई

Woman was selling raw liquor from her house - police action
महिला अपने घर से बेच रही थी कच्ची शराब - पुलिस ने की कार्रवाई
महिला अपने घर से बेच रही थी कच्ची शराब - पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिंटल डेस्क  जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र में ग्राम दौनी में पुलिस ने छापा मारकर घर के बाहर अवैध रूप से कच्ची शराब बेच रही महिला को पकड़कर उसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम दौनी में रहने वाली महिला अनीता बाई उम्र 40 वर्ष कई दिनों से कच्ची शराब बेच रही है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस ने छापा मारकर महिला अनीता बाई को पकड़ा और उसके पास से कच्ची शराब जब्त कर  धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं 188, 269, 270, 271 के तहत कार्रवाई की है। 
शराब बेचने िनकले आरोपी दबोचे गए- शहर में बंद के दौरान भी असामाजिक तत्व चोरी-छिपे अवैध रूप से शराब बेचने में जुटे हुए हैं।  ऐसे ही दो आरोपी रामदास धुर्वे और आशीष श्रीवास्तव को रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से अवैध शराब जब्त की गई है।
नाली के विवाद को लेकर महिला पर हमला
 घमापुर थानांतर्गत कछियाना में नाली के विवाद को लेकर तीन युवकों ने मिलकर एक महिला पर हमला कर दिया। कछियाना मोहल्ला, ओम टोरिया निवासी सरिता श्रीवास 32 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार पूर्वान्ह 11:30 बजे नाली बनाने के विवाद को लेकर पड़ोसी लोकमान, गौरव सिंह, कार्तिक सिंह घर के सामने आकर गाली-गलौज करने लगे। उसने गाली देने से मना किया तो वे बोलने लगे कि कोई नाली नहीं सुधारेगा। इस दौरान उसने एवं मोहल्ले वालों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने जान से खत्म करने की धमकी दी और यह कहते हुए तीनों भाइयों ने हमला कर दिया। उसे बचाने मोहल्ले के राजभान कुशवाहा एवं कल्लू आए तो तीनों भाग गये। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   6 April 2020 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story