महिलाओं ने न्याय के लिए अकोला जिलाधिकारी से लगाई गुहार

Women appealed to Akola District Magistrate for justice
महिलाओं ने न्याय के लिए अकोला जिलाधिकारी से लगाई गुहार
बुलढाणा महिलाओं ने न्याय के लिए अकोला जिलाधिकारी से लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क, अकोला। फैंसी बटन तथा रोजगार देने के नाम पर पुणे की राधाकृष्णा सेल्स कॉर्पोरेशन ने सैंकड़ों महिलाओं को करोड़ों रूपए से ठग कर फरार हो गए। अकोला पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी बीच बुलढाणा जिले की महिलाओं ने तेल्हारा तहसील की महिला ने झांसा देते हुए लाखों रूपए ऐंठ लिए। महिलाओं ने न्याय के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय के लिए गुहार लगाई। देश में बढ़ती बेरोजगारी का लाभ उठाते हुए कुछ जालसाज गरीब तबके के युवा तथा महिलाओं को रोजगार देने का झांसा देते हुए निवेश करवाते है। कुछ माह बाद यह आरोपी मेहनत की रकम लेकर चंपत हो जाते है। ऐसे की एक घटना में पुणे की राधाकृष्णा सेल्स कॉर्पोरेशन ने महिलाओं को रोजगार के नाम पर फैंसी बटन तथा मसाला पैकिंग मशीन देते हुए 11 से 15 हजार लिए। कुछ दिनों के पश्चात आरोपी ने माल देना बंद कर दिया। अकोला में इसी तरह की शिकायत में सैंकड़ों महिला ने खदान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को बुलढाणा जिले के जलगांव जमोद, पिंपलगांव काले, सुकोडा, नांदुरा, सोनाल, दुर्गादैत्य रधाना, शहापुर, संग्रामपुर, बुलढाणा शहर की महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । शिकायत में कहा गया कि तेल्हारा तहसील के ग्राम अंडगांव निवासी खुशाली उर्फ सोनाली पुरूषेत्तम निमकर्डे, ने उन्हें बताया कि वे उन्हें कच्चा माल देंगे तथा तैयार माल उनसे खरीदेंगे जिसके ऐवज में उन्हें प्रतिदिन 200 से 400 रूपए की आय होगी ऐसा कहते हुए उनहें मशीन देने के लिए 11 हजार से 15 हजार रूपए लिए। आरोपियों ने जिले से तकरीबन 200 से 400 महिलाओं से लाखों रूपए वसूल किए है। अकोला की महिला एजेंट संगीता चव्हाण के पास 32 शाखा है उन्हें गिरफ्तार किया गया। जबकि अडगांव की निमकर्डे दंपत्ती के पास 60 शाखा है किंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी दंपत्ति की संपत्ती जब्त कर उन्हें न्याय दिया जाए। न्याय न मिलने पर हिवरखेड पुलिस थाने के समक्ष बेमियादी अनशन करेंगे।  ज्ञापन सौंपने के दौरान सुरेखा अनिल भड, शोभा संजय भटकर, कमला शाली ग्राम कुरवाडे, सीमा किशोर सुरदकर, शारदा गजानन वानखडे, रीता बंडू नंदा विजय सुरडकर, प्रिती महादेव इंगले, वैशाली गोपाल वानखडे, सीमा अमोल गायकी मौजूद थी। 
 

Created On :   27 April 2022 12:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story