तांत्रिक बाबा के आश्रम में महिलाओं का डेरा - परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा, बाबा हुआ फरार 

Women camp in Tantric Babas ashram - Police raided on complaint of family, Baba absconding
तांत्रिक बाबा के आश्रम में महिलाओं का डेरा - परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा, बाबा हुआ फरार 
तांत्रिक बाबा के आश्रम में महिलाओं का डेरा - परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा, बाबा हुआ फरार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम पडुआ स्थित आश्रम में महिलाओं व युवतियों को तांत्रिक बाबा द्वारा अपने बस में करके रखे जाने की शिकायत पर पुलिस ने देर रात छापा मारा। छापे की खबर लगते ही तांत्रिक बाबा आश्रम से फरार हो गया। वहीं आश्रम में 2 किशोरी, 4 युवती व 4 महिलाएँ मिलीं। उनके द्वारा हंगामा किए जाने पर पूरी रात आश्रम में पहरा लगा रहा। सुबह महिलाओं व युवतियों  को समझा बुझाकर परिजनों के हवाले किया गया। उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद कुछ लोगों ने आश्रम में आगजनी की वारदात कर दी। सूत्रों के अनुसार ग्राम पडुआ में मोहन सिंह ठाकुर द्वारा एक मंदिर बनाया गया है और उसमें बड़ा देव की मूर्ति स्थापित करायी गयी है। वहीं पर वह आश्रम बनाकर रहता था। बाबा  तंत्र साधना व झाड़-फूँक का काम करता था उसके पास मंडला व दमोह से लोगों का आना जाना लगा रहता था। बीती रात एक युवती के परिजनों ने थाने पहुँचकर शिकायत दी जिसमें बताया गया कि आश्रम में उनकी बेटी झाड़-फूँक कराने के लिए आई थी जो अब अपने घर जाने से इनकार कर रही है। आश्रम में उसके अलावा कई अन्य युवतियाँ व महिलाओं को बाबा ने बस में करके रखा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आश्रम में छापा मारा तो वहाँ पर दो किशोरी, 4 युवती व 4 महिलाएँ मिलीं। लेकिन बाबा आश्रम में नही मिला। सभी से पूछताछ के बाद उन्हें थाने लाने की कोशिश की गयी जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ और किसी तरह सभी को थाने लाकर पूछताछ की गयी, जिसमें शारीरिक शोषण जैसी बात सामने नहीं आई है। पूछताछ के बाद 8 लोगों  को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं दो महिलाएँ अपने घर जाने तैयार नहीं हुईं और आश्रम में ही हैं। 

Created On :   9 July 2020 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story