विपत्तिग्रस्त महिलाओं को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

Women in distress will get free training
विपत्तिग्रस्त महिलाओं को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
पन्ना विपत्तिग्रस्त महिलाओं को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत विपत्तिग्रस्त महिलाओं को नि:शुल्क कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शासकीय संस्थाओं में महिलाओं को फारमेसी नर्सिंग फिजियोथैरेपी ब्यूटीशियन, कम्प्यूटर टाईपिंग, शार्टहैण्ड, कुकिंग, होटल, मैनेजमेंट, हाउस, कीपिंग, आईटीआई और पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम इत्यादि का प्रशिक्षण मिलेगा। यह प्रशिक्षण शासकीय और अशासकीय नौकरी के लिए मान्य होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए इच्छुक विपत्तिग्रस्त बालिकाएं-महिलाएं प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी और नि:शुल्क आवेदन पत्र 2 मई से 13 मई तक संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के कमरा नम्बर 104 से प्राप्त कर सकती हैं। दुष्कर्म से पीडिता बालिका-महिलाए दुव्र्यापार से बचाई गई। बालिका-महिला एसिड विक्टिम, अग्नि पीडिता, दहेज प्रताडित कुमारी माताएं अथवा सामाजिक कुप्रथा, तलाकशुदा, आश्रयगृह, बालिकागृह, अनुरक्षणगृह, वन स्टॉप सेन्टर तथा अन्य प्रकार से पीडित बालिका-महिला और परिवार में कोई सदस्य नहीं होने पर विपत्तिग्रस्त महिलाएं प्रशिक्षण में शामिल हो सकती हैं।

Created On :   28 April 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story