- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एक-एक मुट्ठी चावल एकत्रित कर गरीबों...
एक-एक मुट्ठी चावल एकत्रित कर गरीबों की सहायता कर रही हैं स्वसहायता समूह की महिलाएं
डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अमझोर की महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों ने जहां चाह, वहां राह की उक्ति को चरितार्थ किया है। स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों ने एक-एक मुट्ठी चावल एकत्रित कर गरीब परिवारों की सहायता की है वहीं स्वच्छता के क्षेत्र में शून्य लागत पर अस्थाई शौचालयों का निर्माण कर गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों ने गांवों को नशामुक्त बनाने, स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को जागरूक करने तथा आधुनिक कृषि को जन-जन तक पहुंचाने, गांव में शिक्षा की अलख जगाने का भी अनुकरणीय प्रयास किया हैं। शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अमझोर की स्वसहायता समूह की सदस्य महिलाओं ने सामाजिक समरसता एवं एक दूसरे के सुख-दुख: में सहयोग की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुये एक-एक मुट्ठी चावल एकत्रित कर गरीब परिवार की महिलाओं को एकत्रकर दे रही हैं। स्वसहायता समूह की सदस्य श्रीमती कमली बाई ने बताया कि स्वसहायता समूह द्वारा प्रतिमाह लगभग 46 किलो चावल और 21 किलो आटा एकत्रित किया जा रहा है तथा गरीब परिवारों की महिलाओं को खाद्य सुरक्षा देने के उद्देश्य से आदिवासी महिलाओं को अनाज दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि पिछले माह उन्होने रैमुन बैगा को 34 किलो चावल देकर खाद्य सुरक्षा प्रदान की है। उन्होने बताया कि जयसिंहनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत संकुलो, टिहकी, अमझोर, सीधी, गोपालपुर, कनाड़ीखुर्द में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने ग्रामीणों में स्वच्छता का संदेशदेकर उन्हे शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि उक्त सभी गांवों में अस्थाई स्नानागारों का निर्माण कराया गया है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होने बताया कि अस्थाई स्नागारों की खासियत है कि इनका निर्माण शून्य लागत पर किया गया है, इसमें पुरानी साडिय़ों और बोरियों का उपयोग किया गया है। ग्रामीण बहनों ने बताया कि जनपद पंचायत जयसिंहनगर क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्रामों में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिये स्वसहायता समूह की सदस्यों ने गांवों को नशामुक्त करने के लिये लोगों से मिलकर उन्हें नशे की बुराईयों के संबंध में समझाईस दी जा रही है तथा नशे प्रवृत्ति से निजात पाने की सलाह दी जा रही है, स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि जिसके अपेक्षित परिणाम मिले हैं। दूर दराज के ग्रामीण अब स्वत: नशे की प्रवृत्ति से मुक्त होने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत खुसरवाह में आजीविका मिशन के माध्यम से प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जिसमें महिला एवं पुरूषों को साक्षर बनाने का कार्य स्वसहायता समूह की महिला सदस्य सुश्री रेखा वर्मा द्वारा किया जा रहा हैं, सुश्री रेखा वर्मा के प्रयासों से लगभग 759 महिलाओं को साक्षर बनाया गया है जिसके सार्थक प्रयासों को देखते हुये रेखा वर्मा को साक्षरता अभियान में शामिल किया गया है।
Created On :   1 Jan 2018 1:26 PM IST