क्रिकेट में महिलाओं ने खूब चलाया बल्ला, टूर्नामेंट से मिला मंच

Women played very well in cricket got the stage from tournament
क्रिकेट में महिलाओं ने खूब चलाया बल्ला, टूर्नामेंट से मिला मंच
क्रिकेट में महिलाओं ने खूब चलाया बल्ला, टूर्नामेंट से मिला मंच

 डिजिटल डेस्क,  नागपुर । छबीज मैजिक वर्ल्ड द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट एस.बी. सिटी ग्राउंड, सक्करदरा में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन महापौर संदीप जोशी एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रशांत वैद्य की प्रमुख उपस्थिति में हुआ। महापौर जोशी एवं प्रशांत वैद्य ने आयोजन की प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि, कभी भी इस तरह के आयोजनों में किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो वे सहयोग करेंगे। इस आयोजन की आर्गनाइजर डॉ. छबि चांडक ने बताया कि, यह टूर्नामेंट 25 वर्ष एवं उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए रखा जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य अलग-अलग समुदाय की बहनों को एक मंच पर लाना है।

अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना है। साथ ही जो बहनें खेलने में रूचि रखती हैं, परंतु उनके पास टीम नहीं है, तो वे इस टूर्नामेंट के माध्यम से अपना व्यक्तिगत नामांकन करवाकर अपने खेलने की रूचि को पूरा कर सकती हैं। इस बार खिलाड़ियों को उनके टीम ओनर्स द्वारा चयनित किया गया था। हर ओनर को कुछ प्वाइंट्स दिए गए थे। जिससे वे अपने सीमित अंकों में बेहतर से बेहतर खिलाड़ियों को अपनी टीम में ले सकें।

टूर्नामेंट के मैच इस तरह रहे
ब्लैक मामाज व रेड राइडर्स    - विजेता ब्लैक मामाज
ब्लैक मामाज व अडिशन इलेवन    - मैच ड्रा हुआ
अडिशन इलेवन व रेड राइडर्स    - विजेता रेड राइडर्स
एम.डी. वॉरियर्स व कर्तव्या    - विजेता एम.डी. वॉरियर्स
एम.डी. वॉरियर्स व पूर्णरूपन    - विजेता एम.डी. वॉरियर्स
पूर्णरूपन एवं कर्तव्या    - विजेता पूर्णरूपन 

इन सभी मैचों में बेस्ट बॉलर मंजू राही, भक्ति भटनागर, मधु अडवानी, छबि चांडक, संगीता भट्टड़ रहीं। बेस्ट बैट्सवुमन- श्वेता बानकर, ज्योत्सना चौधरी, ज्योति चंद्रशेखर, डॉ. छबि चांडक, सलोनी बंग, प्रीति बंग, बेस्ट फील्डर-निकिता कोठारी, सरिता राऊत, भक्ति भटनागर, शिखा गजभिये, राधिका पिंपलगांवकर, मधु अडवानी रहीं।

Created On :   24 Feb 2020 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story