शराब खरीदनेवालों से परेशान महिलाओं ने गलियों में की घेराबंदी

Women troubled by alcohol buyers seized the streets
शराब खरीदनेवालों से परेशान महिलाओं ने गलियों में की घेराबंदी
शराब खरीदनेवालों से परेशान महिलाओं ने गलियों में की घेराबंदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के चलते शताब्दीनगर से रहाटे नगर टोली परिसर से महुआ शराब खरीदनेवालों की संख्या तेजी से बढ गई है। इस क्षेत्र में गत दिनों शराब पीनेवालों की आवाजाही बढ़ती देखकर महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की ओर से कोई पहल होती न देखकर गुरुवार को शताब्दी नगर की महिलाओं ने खुद ही अपने क्षेत्र की गलियों को बांस बल्ली लगाकर घेराबंदी कर दी। महिलाओं ने लॉकडाउन के चलते यह ठोस कदम उठाया है। महिलाओं के इस कदम को जहां कुछ लोग द्वारा सराहा जा रहा है।

वहीं इस मार्ग से शराब पीने जाने वाले शराबियों के मन में द्वेष की भावना निर्माण हो रही है। इस क्षेत्र में टोली नामक इलाके में बडी मात्रा में महुआ शराब बनाई जाती है। इसके पहले लोग इस इलाके में दिन में भी जाने से कतराते थे । हालांकि अब काफी बस्ती हो चुकी है लेकिन अभी भी अधिकांश घरों में भिवसनखोरी की तरह यहां पर महुआ शराब बनाकर बेची जाती है। 

दोपहिया वाहन पर शराब लेकर जाते समय गिरफ्तार

उधर एक युवक को दोपहिया वाहन पर शराब लेकर जाते हुए पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी आशीष विनायक पनखुले से करीब 20 लीटर महुआ शराब व दोपहिया वाहन सहित करीब 38 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ जरीपटका थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के विशेष दस्ते ने गुरूवार को दोपहर के समय जरीपटका क्षेत्र में कार्रवाई की।
 

Created On :   17 April 2020 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story